PM Modi Birthday: सिद्धार्थ से लेकर अक्षय और कंगना तक, इस तरह स्टार्स ने किया पीएम मोदी को विश; लेकिन दिल जीता शाहरुख के पोस्ट ने
Advertisement
trendingNow11355472

PM Modi Birthday: सिद्धार्थ से लेकर अक्षय और कंगना तक, इस तरह स्टार्स ने किया पीएम मोदी को विश; लेकिन दिल जीता शाहरुख के पोस्ट ने

PM Modi Birthday Wishes: आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे कई एक्टर्स का नाम शामिल है. 

 

srk

Bollywood Star wish PM Modi: आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 72वां जन्मदिन है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाओं की बारिश हो रही है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले थे. आज कई बी-टाउन स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'आपका विजन और काम करने की क्षमता. ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणादायक लगती हैं. जन्मदिन मुबारक हो. आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं'.

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया विश

'थैंक गॉड' स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी मोदीजी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके उन्हें विश किया है. सिद्धार्थ ने लिखा- 'हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं.' इसके अलावा कंगना रनौत शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से इस प्लेनेट के सबसे मजबूत इंसान बनने तक, बेहतरीन जर्नी. आपके लंबे जीवन की प्रार्थना करते हैं.' 

 

खास था शाहरुख खान का पोस्ट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी एक पोस्ट के जरिए विश किया. लेकिन शाहरुख का पोस्ट काफी अलग था जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'देश और देश के लोगों के लिए आपका समर्पण बेहद सराहनीय है. सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपके पास अच्था स्वास्थ और शक्ति हो. आप एक दिन की छुट्टी लेकर अपने बर्थडे को एंजॉय करें. सर, हैप्पी बर्थडे.' आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन नामीबिया से इंडिया आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है. विलुप्त हुए चीतों को 70 साल बाद भारत में फिर से बसाना काफी दिलचस्प है.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news