'थप्पड़ कांड' में कंगना रनौत का मजाक उड़ाने वालों पर बरसीं गुल पनाग, बोलीं- 'सही नहीं ठहरा सकते'
Advertisement
trendingNow12287807

'थप्पड़ कांड' में कंगना रनौत का मजाक उड़ाने वालों पर बरसीं गुल पनाग, बोलीं- 'सही नहीं ठहरा सकते'

Gul Panag React on Kangana Ranaut Slapping Incident: एक्ट्रेस गुल पनाग ने उन लोगों की आलोचना की, जो हाल ही में एक सीआईएसएफ अधिकारी द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना का मजाक उड़ा रहे हैं. गुल पनाग ने कंगना रनौत के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

कंगना रनौत के 'थप्पड़ कांड' पर गुल पनाग का रिएक्शन

Gul Panag React on Kangana Ranaut Slapping Incident: एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत को गुरुवार की दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ा मारा था. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके से लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद नई दिल्ली की यात्रा कर रही थीं. कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई, जिन्हें सस्पेंड किया जा चुका है. इस घटना के बाद कई सेलिब्रिटीज ने कंगना के साथ हुए इस 'थप्पड़ कांड' की आलोचना की, जिनमें अब गुल पनाग का नाम भी जुड़ गया है. 

एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर कड़े शब्दों इस घटना की निंदा की. इसके साथ ही गुल पनाग ने उन लोगों की आलोचना भी की, जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मजाक उड़ा रहे हैं. 

अनुष्का-विराट ही नहीं, हॉलीवुड सितारे भी लगा चुके कैंची धाम में हाजिरी, दुनियाभर के सेलिब्रिटी हैं बाबा नीम करौली के भक्त

गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
गुल पनाग ने लिखा, ''हम ड्यूटी पर किसी भी यूनिफॉर्म पहनने वाले के राजनीतिक बयान को सही नहीं ठहरा सकते- चाहे उकसावे की कोई भी वजह हो. यह गलत है, और क्या मीम बनाने वाले, स्टैंड अप कॉमिक्स, आर्टिस्ट और दूसरे लोग यह समझने में असफल रहते हैं कि वे भी एक दिन हिंसा का शिकार हो सकते हैं.''

fallback

कंगना रनौत के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन-आलिया भट्ट 
इस बीच फेय डिसूजा ने हाल ही में इस घटना की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा था. फेय डिसूजा के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट ने अपनी सहमति जताई थी. फेय डिसूजा ने अपने पोस्ट में लिखा था, ''सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की घटना के संदर्भ में, हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती. खासकर हमारे देश में तो बिल्कुल नहीं, जो गांधीजी के अहिंसा के आदर्शों से पैदा हुआ था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी के विचारों और बयानों से कितना असहमत हैं, हम हिंसा से रिएक्शन नहीं दे सकते और हमें इसकी निंदा नहीं करनी चाहिए. यह विशेष रूप से खतरनाक होता है, जब सिक्योरिटी पर्सनल वर्दी में रहते हुए हिंसक रिएक्ट करता है. कल्पना कीजिए, पिछले 10 वर्षों में, अगर हममें से जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते थे, उन पर एयर पोर्ट पर उन कांस्टेबलों द्वारा हमला किया गया, जो उस सत्ता से सहमत थे.''

'कान्स 2024 में भारत का नहीं था एक भी पल', अनुराग कश्यप बोले- 'फेक सेलिब्रेशन बंद करो'

फिल्म इंडस्ट्री पर बरसीं थी कंगना रनौत
बता दें कि कंगना रनौत ने भी इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री के अपने ऊपर हुए हमले को 'सेलिब्रेट' करने और चुप रहने पर जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ''सबकी निगाहें राफा गैंग पर, ये आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार रहें, जब वह दिन आपके पास भी वापस आएगा.''

Trending news