'गली बॉय' रणवीर सिंह फिर करेंगे बड़ा धमाका, मिलाया इस जाने-माने डायरेक्टर से हाथ
Advertisement
trendingNow1504674

'गली बॉय' रणवीर सिंह फिर करेंगे बड़ा धमाका, मिलाया इस जाने-माने डायरेक्टर से हाथ

रणवीर सिंह 'सिंबा' और 'गली बॉय' के चलते लगातार 3 महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं... 

रणवीर सिंह हर फिल्म में अपने लुक्स से एक्सपेरेमेंट करते हैं, फोटो साभार: INSTAGRAM@ ranveersingh

नई दिल्ली: बीते साल के अंतिम महीने से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस इंडिया पर बॉलीवुड के 'सिंबा' और 'गली बॉय' रणवीर सिंह ने कब्जा कर रखा है. वहीं अब रणवीर ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. जी हां! ऐतिहासिक, म्यूजिकल जैसी कई वैरायटी के बाद अब रणवीर ने कॉमेडी की तरफ रुख किया है. इसके चलते रणवीर ने अब एक जाने-माने डायरेक्टर का हाथ थाम लिया है. 

रणवीर सिंह हमेशा अपने गेटअप और डिफरेंट टाइप रोल्स से अपने दर्शकों को चौंकाते रहते हैं. ऐसे में रणवीर से जुड़ी ताजा खबर सामने आई है. रणवीर एक बार फिर एक जबरदस्त फिल्म देने की तैयारी कर रह हैं जिसके उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म साइन की है.

fallback
रणवीर सिंह हर फिल्म में अपने लुक्स से एक्सपेरेमेंट करते हैं, फोटो साभार: INSTAGRAM@ ranveersingh

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार रणवीर सिंह ने राजकुमार संतोषी के इस अलगे प्रोजेक्ट के लिए हां बोल दिया है. इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी. खबरों की माने तो इस धमाकेदार फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर में यानी दिसंबर 2019 में शुरू हो जाएगी. 

fallback

बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि राजकुमार संतोषी सलमान खान और आमिर खान स्टारर ''अंदाज अपना अपना'' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. तो यह भी संभव है कि इसी फिल्म के लिए रणवीर को साइन किया गया हो. लेकिन अब देखना यह होगा कि फिल्म में दूसरे हीरो के रूप में किसी फाइनल किया जाएगा. 

बता दें कि इस फिल्म में अब तक फीमेल एक्ट्रेस को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है. हो सकता है कि राजकुमार संतोषी इस फिल्म में नए चेहरों को मौका दें. फिल्म को इरोज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया जाएगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news