Shilpa Shetty के सपोर्ट में आए Hansal Mehta, कहा- अच्छे वक्त में सब पार्टी करते हैं, लेकिन बुरे वक्त में..
Advertisement
trendingNow1954289

Shilpa Shetty के सपोर्ट में आए Hansal Mehta, कहा- अच्छे वक्त में सब पार्टी करते हैं, लेकिन बुरे वक्त में..

राज कुंद्रा (Raj Kundra) मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को घसीटने से फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) काफी नाराज हैं. हंसल ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए और शिल्पा को कोसने वालों पर अपनी नाराजगी जताई. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अभी तक शिल्पा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. इसी बीच फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने ऐसे वक्त में शिल्पा को अकेले छोड़ने की लोगों से अपील की है. 

  1. शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हंसल मेहता
  2. ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी
  3. सेलेब्स पर भी फूटा गुस्सा

'बिना फैसला आए लोग बताते हैं गुनहगार'

हंसल (Hansal Mehta) ने हाल ही में एक ट्वीट किया, 'अगर आप शिल्पा के लिए खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दें. उन्हें प्राइवेसी दीजिए. ये बहुत गलत बात है कि बिना कोर्ट के फैसला आए लोग किसी को भी गुनहगार बता देते हैं.' 

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty के सपोर्ट में आए बॉलीवुड के ये सितारे, ऐसे Tweets से कर रहे ट्रोल्स की बोलती बंद

 

बॉलीवुड सेलेब्स पर साधा निशाना

इसके बाद हंसल (Hansal Mehta) ने बाकी सेलेब्स पर निशाना साधा जो शिल्पा के सपोर्ट पर नहीं बोल रहे हैं. हंसल ने लिखा, 'अच्छे समय पर सभी साथ में आकर पार्टी करते हैं. बुरे वक्त पर सभी चुप हैं. बिना सच के पता चले पहले ही नुकसान हो जाता है.' 

 

 

'कैरेक्टर पर करते हैं सवाल'

हंसल (Hansal Mehta) ने आगे लिखा, 'अगर किसी सेलिब्रिटी के खिलाफ कोई आरोप लगता है तो लोग पहले से ही उनको लेकर फैसला सुना देते हैं. उनके करेक्टर पर सवाल खड़े करते हैं और फालतू की गॉसिप करते हैं. ये है चुप्पी की कीमत.'

 

 

क्या है मामला

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट केस का भंडाफोड़ मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने हुआ था. जब क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस केस के तार मशहूर बिजेनसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े हुए हैं तो इसकी जांच की जाने लगी. पांच महीने की जांच के बाद क्राइम ब्रांच को पुख्ता सबूत मिले जिसके आधार पर राज को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- कंधे पर बोझ लादे Urvashi Rautela ने किया वर्कआउट, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news