शरलॉक होम्स के किरदार में नजर आएंगे हेनरी केविल, 'एनोला होम्स' से जुड़े स्टार
Advertisement
trendingNow1546499

शरलॉक होम्स के किरदार में नजर आएंगे हेनरी केविल, 'एनोला होम्स' से जुड़े स्टार

ब्रिटिश अभिनेता हेनरी केविल 'एनोला होम्स' में अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के अपोजिट शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं. 

शरलॉक होम्स के किरदार में नजर आएंगे हेनरी केविल, 'एनोला होम्स' से जुड़े स्टार

नई दिल्ली: ब्रिटिश अभिनेता हेनरी केविल 'एनोला होम्स' में अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के अपोजिट शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं. केविल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "शेरलॉक होम्स का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मिली बॉबी ब्राउन के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मिली, बहन मैं तुमसे लंदन में मिलता हूं."

इस पर मिली ने जवाब दिया, "हां, शेरलॉक..बड़े भाई मैं तुम्हारे साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती."

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 'एनोला होम्स' नैन्सी स्प्रिंगर की बुक सीरीज 'द एनोला होम्स मिस्टरीज' पर आधारित है. 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news