'बाबूभाई' 'श्याम' और 'राजू' फिर करेंगे आपको लोटपोट! जल्द शुरू होने जा रही है 'हेराफेरी 3'
topStories1hindi494077

'बाबूभाई' 'श्याम' और 'राजू' फिर करेंगे आपको लोटपोट! जल्द शुरू होने जा रही है 'हेराफेरी 3'

परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की कॉमेडी सीरिज 'हेराफेरी' की तीसरी किश्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है...

'बाबूभाई' 'श्याम' और 'राजू' फिर करेंगे आपको लोटपोट! जल्द शुरू होने जा रही है 'हेराफेरी 3'

नई दिल्ली: ब्लॉक बस्टर फिल्म 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' ऐसी फिल्में हैं जिनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर छाए हैं इनका एक-एक पंच आज भी लोगों को जुबानी याद है. अगर आप भी बाबू भाई के गुस्से, श्याम के भोलेपन और राजू के शातिर दिमाग के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोरदार तिकड़ी एक बार फिर से अपनी शरारतों के साथ आपको लोटपोट करने के लिए तैयार हैं. जी हां लंबे समय से 'हेरा फेरी 3' को लेकर खबरें आ रही थीं. लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म बहुत जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है. 


लाइव टीवी

Trending news