Drugs Case: ये हैं वो तीन शब्द, जो Deepika Padukone के लिए खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें
Advertisement
trendingNow1753421

Drugs Case: ये हैं वो तीन शब्द, जो Deepika Padukone के लिए खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें

माल है क्या- ये तीन शब्द दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए आने वाले समय में मुश्किलें खड़ी कर सकते है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग एंगल में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी किया है. ड्रग्स मामले में आज रकुल प्रीत, श्रुति, सिमोन खंबाटा से पूछताछ हो सकती है, जबकि दीपिका से शुक्रवार को और सारा अली के अलावा श्रद्धा कपूर से शनिवार को पूछताछ संभव है. वहीं, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.

ये तीन शब्द... दीपिका के लिए खड़ा कर सकती हैं मुश्किलें
माल है क्या- ये तीन शब्द दीपिका पादुकोण के लिए आने वाले समय में मुश्किलें खड़ी कर सकते है, क्योंकि दीपिका पादुकोण की कथित चैट को लेकर उनको एनसीबी ने पूछताछ का समन जारी कर दिया है. सिर्फ दीपिका पादुकोण नहीं, बल्कि श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को भी समन जारी किया गया है. इन चारों से 2 दिन के अंदर एनसीबी पूछताछ करेगी. 

'गैंग्स ऑफ गांजापुर' की हीरोइंस
'ड्रग्स गैंग' की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बाद 'गैंग्स ऑफ गांजापुर' की हीरोइंस का नंबर NCB के सामने लग चुका है. NCB ने ड्रग्स केस में अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजा है. इनके अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वालीं करिश्मा प्रकाश और सिमोन खंबाटा को भी समन भेजा गया है. इन सभी को अगले 3 दिनों में ड्रग्स केस में इन्वेस्टिगेशन ज्वॉइन करनी होगी. इन सभी हीरोइंस को बताना होगा कि नशे के पाताल लोक से उनका क्या संबंध है? क्या ये सिर्फ ड्रग्स लेती हैं या फिर ड्रग्स रैकेट में शामिल भी हैं?

रिया के बाद अब कौन जाएगा जेल?
दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उनकी एक ड्रग्स चैट मिली थी. ये ड्रग्स चैट है 28 अक्टूबर 2017 की. ये तारीख ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक NCB को मिले चैट में दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हशीश नाम की ड्रग्स मांग रही हैं. आइए, आपको पढ़ाते हैं दीपिका और उनकी मैनेजर का वो चैट, जो लगभग तीन साल बीद सामने आया है...

दीपिका: क्या आपके पास माल है?
करिश्मा: है लेकिन घर पर है. मैं बांद्रा में हूं.
करिश्मा: अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं.
दीपिका: हां. प्लीज
करिश्मा: अमित के पास है, वो रखता है.
दीपिका: हैश न?, गांजा नहीं
करिश्मा: कोको के पास तुम कब आ रही हो
दीपिका: साढ़े 11 से 12 के बीच

अपनी चैट की वजह से फंसी दीपिका
दीपिका अपनी ड्रग्स चैट की वजह से फंसी, लेकिन 'नशा लोक' के संबंध के आरोप में बाकी नायिकाओं का नाम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में लिया था. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट से कई अभिनेत्रियों के नामों का खुलासा हुआ था. रिया तो अपनी ड्रग्स मंडली के साथ भायखला जेल में हैं और अब उनके गैंग की बाकी हीरोइंस का नंबर है. 

बता दें, दीपिका पादुकोण पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. 23 मार्च की तारीख दीपिका के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन उनके पिता ने लंडन में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी. दीपिका के लिए पिता की जीत आज भी गर्व का विषय है, लेकिन क्या प्रकाश पादुकोण को आज अपनी बेटी पर नाज होगा. ड्रग्स जाल में नाम आने के बाद क्या प्रकाश पादुकोण भी दीपिका पादुकोण पर गर्व कर पाएंगे. 

रिया चक्रवर्ती ने NCB को बताए कई बड़े नाम
सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने NCB को बॉलीवुड के कई बड़े हीरो और हीरोइंस के नाम बताए थे और इन नामों में पहला नाम था एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने दूसरा नाम लिया था अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का. 2017 में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ड्रग्स को सिस्टम से ही निकाल देना चाहिए, लेकिन रकुल प्रीत खुद ड्रग्स कनेक्शन में निकल आईं.

बॉलीवुड से ड्रग्स गैंग के अंत की शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के लिए काम करने वाली कंपनी की मैनेजर जया साहा ने ड्रग्स केस में मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर के नाम का खुलासा किया है. NCB ने जब जया को उसकी व्हाट्सऐप चैट दिखाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए उसने CBD ऑयल का इंतजाम किया था. CBD ऑयल जया ने श्रद्धा के लिए ऑनलाइन मंगवाया था. यानी बॉलीवुड से ड्रग्स गैंग के अंत की शुरुआत हो चुकी है और अभी कई और चेहरे NCB की लाइम लाइट में आने वाले हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news