कैटरीना और ऋतिक 3 मिनट तक लगातार करते रहे थे KISS, पर इस वजह से करना पड़ा एडिट
Advertisement
trendingNow11042445

कैटरीना और ऋतिक 3 मिनट तक लगातार करते रहे थे KISS, पर इस वजह से करना पड़ा एडिट

Katrina Kaif और ऋतिक रोशन की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में फरहान अख्तर, कल्कि केक्लां, अभय देओल जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म के हर सीन्स को बखूबी शूट किया गया था.

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ

नई दिल्ली: Katrina Kaif और Hrithik Roshan की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में फरहान अख्तर, कल्कि केक्लां, अभय देओल जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म के हर सीन्स को बखूबी शूट किया गया था. यही वजह है कि रिलीज के 11 साल बाद भी जब इस फिल्म को देखा जाता है तो यह पुरानी नहीं लगती हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन के किसिंग सीन की जमकर चर्चा हुई थी.

  1. चर्चा में रहा कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन का किसिंग सीन
  2. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में 3 मिनट का शूट किया गया यह सीन
  3. डायरेक्टर जोया अख्तर ने इस वजह से कर दिया एडिट

छोटा कर दिया किसिंग सीन
अगर आपने फिल्म देखी है तो आपको वह सीन याद होगा जब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अभय देओल और फरहान अख्तर कार से जा रहे होते हैं तो कैटरीना (Katrina Kaif) बाइक से उनका पीछा करती है. फिर  ऋतिक कार से उतरते हैं और कैटरीना उन्हें किस करने लग जाती है. यह फिल्म का बहुत इम्पोर्टेंट सीन था. हालांकि, इस सीन को बाद में छोटा करके दिखाया गया था, लेकिन शुरुआत में यह सीन काफी लंबा था. 

इस वजह से सीन किया गया एडिट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में यह किसिंग सीन पूरे 3 मिनट का था, लेकिन फिर उसे छोटा कर दिया गया. इस सीन को लेकर डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और को-प्रोड्यूसर्स के बीच खूब चर्चा हुई फिर फाइनली किसिंग सीन को छोटा करने का फैसला किया गया. बताया जाता है कि 3 मिनट का किसिंग सीन काफी सेंसुअल हो जाता, जिसे फिल्म में दिखाने की जरूरत नहीं थी और यही वजह है कि इसे एडिट कर छोटा कर दिया गया.

10 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म 
बता दें कि यह फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. रिलीज के बाद इस फिल्म और सितारों ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इसके अलावा कैटरीना (Hrithik Roshan) और ऋतिक (Katrina Kaif) फिल्म 'बैंग-बैंग' में भी साथ काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले कैटरीना पहुंचीं अपने ससुराल, रोके से भी रोक नहीं पाईं मुस्कुराहट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news