हाल ही में ऋतिक ने अपने ट्विटर पर अपनी बहन सुनैना की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक ओर वह काफी मोटी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वह पहले से काफी पतली दिख रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के परिवार को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए एक दशक हो गया है. ऋतिक से पहले उनके पिता राकेश रोशन अपने अभिनय के लिए काफी मशहूर थे. हालांकि, उनका इंट्रस्ट डायरेक्शन में था और इसलिए उन्होंने एक्टिंग को छोड़ डायरेक्शन में अपना करियर बनाया. बता दें कि ऋतिक के चाचा राजेश रोशन भी एक जानेमाने संगीतकार है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि ऋतिक की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम सुनैना रोशन है और वह फिल्म के पीछे अपने पिता और भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बीते वक्त में कैंसर जैसी बीमारी का भी सामना किया है और उसको मात भी दे चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: 'करण-अर्जुन' के डायरेक्टर राकेश रोशन की इस फिल्म ने रचा था इतिहास, जानें उनसें जुड़ी दिलचस्प बातें
हाल ही में ऋतिक ने अपने ट्विटर पर अपनी बहन सुनैना की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक ओर वह काफी मोटी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वह पहले से काफी पतली दिख रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, इसे मैं ट्रांस्फॉर्मेशन कहता हूं. आप पर बहुत गर्व है दीदी.
Now that's what I call a transformation !! So so proud of you didi @roshansunaina #keepgoing #impossibleisNothing pic.twitter.com/yQA4OZ4N9K
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 7, 2017
बता दें कि सुनैना की अब तक दो शादियां हो चुकी हैं और एक बार उनकी सगाई भी टूट चुकी है. उनकी पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी जिनसे उनका एक बेटा भी है. इसके बाद उनकी शादी मोहन नदार से हुई थी लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. बता दें कि उनको सरविकल कैंसर हुआ था लेकिन अपनी हिम्मत और फैमिली के सपोर्ट से उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी.