इस बात को लेकर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, सेल्फी के साथ शेयर किया यह नोट!
Advertisement
trendingNow1603610

इस बात को लेकर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, सेल्फी के साथ शेयर किया यह नोट!

इस साल थैंक्सगिविंग पर प्रियंका अपने पति व परिवार के साथ अमेरिका में हैं.

फोटो साभार: Instagram@Priyankachoprajonas

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में हर चीज और इससे जुड़ी खुशियों के लिए आभारी हैं. थैंक्सगिविंग पर शुभकामनाएं देते हुए प्रियंका ने अपने इस विचार को साझा किया.

इस साल थैंक्सगिविंग पर प्रियंका अपने पति व परिवार के साथ अमेरिका में हैं.

प्रियंका ने अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "थैंक्सगिविंग का जश्न मना रहे हर किसी को इसकी शुभकामनाएं. मैं इस जिंदगी और इससे जुड़ी खुशियों और दुआओं के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. आपको हमेशा की तरह खूब सारा प्यार और ढेर सारी खुशियां."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy thanksgiving to everyone celebrating.. I’m so thankful for life and all the blessings attached to it. Love and joy always.. 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

पिछले साल निक थैंक्सगिविंग पर प्रियंका के परिवार संग एक फैमिली डिनर में शामिल होने के चलते भारत आए थे. प्रियंका और निक एक दिसंबर, 2018 को शादी के बंधन में बंधे.

थैंक्सगिविंग डे एक त्यौहार है, जिसे हर साल मनाया जाता है, और इस दिन लोग अपने परिवार और करीबियों संग जश्न मनाते हैं.

इसे भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news