बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सबसे पावरफुल कपल में शुमार निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी की पहली सालगिरह आने अब बस कुछ दिन बाकी हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सबसे पावरफुल कपल में शुमार निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी की पहली सालगिरह आने अब बस कुछ दिन बाकी हैं. बीते साल के अंत में हुई इस शादी के बाद से ही ये कपल लगातार सुर्खियों में बना रहता है. ऐसे में सबके दिमाग में यह सवाल है कि ये कपल अपनी पहली एनीवर्सरी किस अंदाज में मनाने वाला है.
तो हम आपको बता दें कि अपनी सुपरस्टार पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के लिए निक जोनास (Nick Jonas) कुछ स्पेशल सरप्राइज प्लान कर चुके हैं. ये बात हम नहीं बल्कि खुद निक जोनास ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार निक ने बड़ी चालाकी के साथ इस सस्पेंस को बरकरार भी रखा है.
इस खबर के अनुसार एक इंटरटेनमेंट पोर्टल की दिए अपने इंटरव्यू में निक जोनस (Nick Jonas) ने बताया- 'मैं फर्स्ट एनीवर्सरी पर प्रियंका के लिए कुछ स्पेशल प्लान करने वाला हूं.' इसके आगे उन्होंने यह कहा, 'मैं ये सब कुछ बहुत ही छिपाकर प्लान किया है. इसलिए मैं इस समय बिलकुल कुछ नहीं बताऊंगा कि ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन को लेकर मैं क्या करने वाला हूं. क्योंकि यह सब मैंने प्रियंका के लिए ये सरप्राइज प्लान किया है. मैंने कुछ भी कहा तो उसे पता चल जाएगा.' इसके आगे अपनी स्माइल के साथ निक ने कहा, 'मैं अपने सरप्राइज को बिलकुल बर्बाद नहीं करना चाहता हूं.'
याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने 2 और 3 दिसंबर 2018 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी. इनकी शादी हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाज से एक हुई थी. उसके बाद से ही दोनों लगातार अपने काम तो कभी अपने वेकेशन को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.