राजकुमार राव नहीं चाहते यह काम करना! बोले: 'ऐसा हुआ तो ब्रेक लूंगा'
topStories1hindi558623

राजकुमार राव नहीं चाहते यह काम करना! बोले: 'ऐसा हुआ तो ब्रेक लूंगा'

राजकुमार ने आगे कहा, "मैं स्टारडम नहीं समझता. मैं सुपरस्टारडम जानता हूं. शाहरुख खान सर, सलमान खान सर, आमिर खान सर, ऋतिक रोशन सर इन सभी से मुझे प्यार है.''

राजकुमार राव नहीं चाहते यह काम करना! बोले: 'ऐसा हुआ तो ब्रेक लूंगा'

नई दिल्ली: अभिनेता राजकुमार राव ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक अपने शानदार अभिनय से वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन अब राजकुमार राव ने अपने बारे में काफी खुलकर बात की है. इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के बारे में भी उन्होंने काफी कुछ कहा. उनका कहना है कि जिस दिन वह स्वाभाविक अभिनय करना बंद कर देंगे, वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news