फिल्म 'रूह-अफजा' की शूटिंग शुरू, राजकुमार राव और जाह्नवी जल्द करेंगे कॉमेडी धमाका!
इस फिल्म के साथ राजकुमार और जाह्नवी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: अभिनेता राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अब जल्द ही लोगों को ठहाकों का मजा दिलाने वाले हैं. क्योंकि अब इस जोड़ी की मचअवेटेड फिल्म 'रूह-अफजा' की शूटिंग आखिरकार शुरू हो ही गई है. कॉमेडी के दीवानों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है : करने आ रहे हैं अटेंशन को कब्जा, आज से शुरू होती है 'रूह-अफजा'. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी इस खबर और तस्वीर को अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया है.
Rajkummar Rao, Janhvi Kapoor and Varun Sharma... #RoohiAfza filming begins today... Directed by Hardik Mehta... Produced by Dinesh Vijan and Mrighdeep Singh Lamba. pic.twitter.com/140nnJ08Xd
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2019
फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए राजकुमार ने भी इसी कैप्शन को लिखा है. इस फिल्म के साथ राजकुमार और जाह्नवी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं.
दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है और हार्दिक मेहता इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं.
फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा वरुण शर्मा भी हैं.
यह फिल्म साल 2020 के 20 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म 'स्त्री' और 'मेड इन चाइना' के बाद इस फिल्म में राजकुमार तीसरी बार विजान के साथ काम करने जा रहे हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)
More Stories