सामने आया कमल हासन का खतरनाक लुक, '2.0' के बाद शंकर करने जा रहे हैं यह धमाका
topStories1hindi489387

सामने आया कमल हासन का खतरनाक लुक, '2.0' के बाद शंकर करने जा रहे हैं यह धमाका

25 साल बाद कमल हासन की 1994 की सुपरहिट फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल 'इंडियन 2' की हुई शुरुआत

सामने आया कमल हासन का खतरनाक लुक, '2.0' के बाद शंकर करने जा रहे हैं यह धमाका

नई दिल्ली: अभिनेता और राजनेता कमल हासन की वैसे तो तकरीबन हर फिल्म सुपरहिट होती है, लेकिन जब कमल हासन ने एक बुजुर्ग भारतीय की खतरनाक भूमिका निभाई तो लोग उसे अब तक नहीं भुला सके. जी हां हम बात कर रहे हैं 1994 में आई फिल्म 'इंडियन' की. अब एक बार फिर से कमल हासन इस एग्रेसिव ओल्ड इंडियन भूमिका में नजर आने वाले हैं. 25 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'इंडियन 2' एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने को तैयार है.   


लाइव टीवी

Trending news