Ishq Vishk Rebound से ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन का डेब्यू, 28 जून को आ रही रोहित सराफ और जिबरान खान की टोली
Advertisement
trendingNow12113436

Ishq Vishk Rebound से ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन का डेब्यू, 28 जून को आ रही रोहित सराफ और जिबरान खान की टोली

Ishq Vishk Rebound: दो दशक के बाद शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल आ रहा है, वो भी इसी साल. जिसका नाम 'इश्क विश्क रिबाउंड' है. इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन की कजन पश्मीना रोशन डेब्यू कर रही हैं.

इश्क विश्क

Ishq Vishk Rebound: लीजिए. बॉलीवुड की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. इसका नाम है 'इश्क विश्क रिबाउंड'. 14 साल बाद अमृता सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म को मेकर्स नए तड़के के साथ ला रहे हैं जिसका ऑफिशियल ऐलान हो चुका है. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' की घोषणा की है जिसमें रोहित सुरेश सरफ, पश्मीना रोशन और जिबरान खान की तिगड़ी नजर आएंगी. मतलब ये कि शाहिद कपूर की फिल्म का सीक्वल जरूर है लेकिन कास्ट एकदम नई होगी. चलिए 'इश्क विश्क रिबाउंड' का अनाउसमेंट वीडियो दिखाते हैं.

'इश्क विश्क रिबाउंड' के जरिए ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. फिल्म को लेकर मेकर्स 28 जून 2024 को थिएटर में लेकर हाजिर होंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

'इश्क विश्क रिबाउंड' को कब देख सकेंगे दर्शक
'इश्क विश्क रिबाउंड' को लेकर मेकर्स ने बताया, 'इश्क विश्क में कंफ्यूजन हो सकता है, लेकिन ये अनाउंसमेंट एकदम क्लीयर है. 'इश्क विश्क रिबाउंड' ये है प्यार का सैकेंड राउंड जो कि थिएटर में 28 जून को आ रही है. '

शाहिद कपूर वाली 'इश्क विश्क'

fallback
'इश्क विश्क' साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसके जरिए शाहिद कपूर और अमृता राव ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म एक क्यूट सी लवस्टोरी से जुड़ी थी. अब दो दशक के बाद मेकर्स इसका रीमेक लेकर आ रहे हैं जहां एकदम फ्रेश चेहरे देखने को मिलेंगे.

'इश्क विश्क रिबाउंड' की कास्ट और डायरेक्टर
'इश्क विश्क रिबाउंड' के डायरेक्शन का जिम्मानिपुण अविनाश ने संभाला है तो रमेश तौरानी ने पेश किया है. फिल्म में पश्मीना रोशन, जिबरान खान और रोहित सराफ नजर आएंगे. बात करें रोहित सराफ के करियर की तो वह 'लुडू', 'विक्रम वेधा', 'मिसमैच्ड' से लेकर 'द स्काई इज पिंक' जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं. वहीं जिबरान खान की बात करें तो वह पॉपुलर चाइल्ड एक्टर रहे हैं जिन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल के बेटे कृष का रोल निभाया था.

Trending news