OMG! प्रभास के साथ 'Saaho' के सिर्फ एक गाने के लिए जैकलीन ने मांगे इतने करोड़
topStories1hindi565997

OMG! प्रभास के साथ 'Saaho' के सिर्फ एक गाने के लिए जैकलीन ने मांगे इतने करोड़

'Badboy' टाइटल वाले इस गाने को रैपर बादशाह ने बताया और इसे बादशाह और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. 

OMG! प्रभास के साथ 'Saaho' के सिर्फ एक गाने के लिए जैकलीन ने मांगे इतने करोड़

नई दिल्‍ली: एक्‍टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्‍म 'साहो' को लेकर फैंस में काफी एक्‍साइटमेंट है. इस फिल्‍म के ट्रेलर ने ही साथ कर दिया है कि दर्शकों को फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेगा. इस फिल्‍म का हालिया रिलीज गाना 'बैड बॉय' यूट्यूब पर काफी समय पर नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा है. इस गाने में प्रभास के साथ उनकी हीरोइन श्रद्धा नहीं बल्कि जैकलीन काफी हॉट अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. जैकलीन के इस गाने की काफी चर्चा है और इन दोनों की केमिस्‍ट्री भी गाने में काफी मजेदार लग रही है. 


लाइव टीवी

Trending news