New OTT Films: अब हर पल फिल्में आपके पास है. सिनेमाघर और टीवी बहुत पीछे छूट चुके हैं. ओटीटी ने सब कुछ बदल कर रख दिया. ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर अब लगातार फिल्मों के प्रीमियर भी हो रहे हैं. सितंबर में एक नई शुरुआत हो रही है. जानिए...
Trending Photos
OTT Film Festival: ओटीटी प्लेटफॉर्मों के बीच भी अब धीरे-धीरे मुकाबला बढ़ता जा रहा है. सभी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जोड़ना चाहते हैं. देश में ओटीटी की रेस में कुछ महीने पहले ही शामिल हुए जियो सिनेमा ने एक धमाकेदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जिसमें दर्शकों को बीस दिनों तक हर दिन नई-नई 20 फिल्मों का प्रीमियर देखने मिलेगा. यह सभी के लिए फ्री होगा यानी इसे देखने के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं होगी. यह जियो सिनेमा फिल्म फेस्ट 29 सितंबर से शुरू होगा और हर दिन एक नई फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा. खास बात यह कि ये फिल्में तमाम फिल्म समारोहों में शामिल होकर सराही जा चुकी हैं.
चमकदार नाम
जियो सिनेमा ने फेस्टिवल के लिए टीजर जारी किया है, जहां हम तमाम पुरस्कार विजेता फिल्मों की झलक देखी जा सकती हैं. इन फिल्मों में बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे हैं. इनमें सुप्रिया पाठक, नसीरूद्दीन शाह, अमित साध, अदा शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष मेहरा, जतिन शर्मा, साहिल मेहता जैसी प्रतिभाओं को देखा सकता है. हालांकि फिल्मों के डीटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन टीजर से उनकी कुछ झलकियां देखने को मिल सकती हैं. नसीरुद्दीन शाह जहां लार, फोन कॉल, बिफोर वी डाई, द डॉटर जैसी फिल्मों में दिखेंगे, वहीं कोफुकु में अदा शर्मा और डैमी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे
INDIA’S BIGGEST DIGITAL FILM FESTIVAL IS HERE!
Watch 20 great Indian stories from the finest talent in our country over 20 days of #JioCinemaFilmFest.
A new film premieres everyday starting 29 September on #JioCinema, for free.#JioCinemaFilmFest #JioCinema pic.twitter.com/7LjZDCpnVf
— JioCinema (@JioCinema) September 22, 2023
रीयल लाइफ कहानियां
फिल्म गैंगस्टर गंगा में सुप्रिया पाठक हैं. वहीं, आर्मैंड में रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं. द लास्ट एनवलप में अन्नू कपूर और शीबा चड्ढा है, जो एक बच्चे की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. फेस्टिवल में एक फिल्म है, बेबाक. यह एक भारतीय मुस्लिम महिला और उसकी समस्याओं की कहानी बताती है. फिल्म घुसपैठ भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है. फेस्टिवल में द कॉमेडियन एक उदास और बूढ़े कॉमेडियन की कहानी है, जिसकी जिंदगी में खुशियों के लिए कुछ नहीं बचा. यहां कॉमेडियन का रोल सतीश कौशिक ने निभाया है. यह फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा.