बीच पर सबके सामने पत्नी से झगड़ पड़े सिंगर जस्टिन बीवर, जानिए पूरा मामला...
Advertisement
trendingNow1507892

बीच पर सबके सामने पत्नी से झगड़ पड़े सिंगर जस्टिन बीवर, जानिए पूरा मामला...

इंटरनेशनल सेलेब जोड़ी जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन के बीच इन दिनों तनाव की खबरों आए दिन सामने आ रही हैं...

बीच पर सबके सामने पत्नी से झगड़ पड़े सिंगर जस्टिन बीवर, जानिए पूरा मामला...

नई दिल्ली: स्टार जोड़ी जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन के शादीशुदा संबंधों में तनाव की खबरों के बीच यह जोड़ी बीच पर बहस करती नजर आई. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बीबर (25) और उनकी पत्नी हैली (22) शनिवार सुबह सार्वजनिक तौर पर बहस करते देखे गए. कैलिफोर्निया के लगुना बीच पर एक पार्क में धूप में बैठी इस नवविवाहित जोड़ी के बीच बातचीत में तनाव साफ नजर आ रहा था.

इस दौरान बीबर कई बार उठे और जाने को हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी उदासी छुपाने के लिए अपना चेहरा भी ढक लिया.

fallback

हैली इस दौरान क्रॉप्ड टॉप और स्किन-टाइट ग्रे लेगिंग पहने हुईं थीं. वह बिना मेकअप में थीं. वहीं, बीबर काले रंग का हूडी और लाल रंद के शॉर्ट्स पहने थे. वह इस दौरान गायक को समझाती नजर आ रही थीं.

पिछले माह दोनों ने न्यूयॉर्क में काउंसिलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;