Kajol and Ajay Devgn: काजोल ने करियर के पीक पर अजय देवगन के साथ शादी करने को एक मुश्किल फैसला बताते हुए गेम चेंजर कहा है...! काजोल ने अपनी पिता की नसीहत के बारे में भी लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है.
Trending Photos
Kajol Ajay Devgn Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने एक बार फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. काजोल ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ शादी करने को एक मुश्किल फैसला बताया है. काजोल (Kajol Movies) ने साथ ही कहा, उन्हें लाइफ में कई मुश्किल फैसले लेने पड़े हैं, करियर के पीक पर शादी करना उनके लिए गेम चेंजर रहा है. क्योंकि उन्हें नहीं पता था वह आगे फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं या नहीं.
काजोल को पिता ने दी थी नसीहत!
एक्ट्रेस काजोल (Kajol Instagram) ने हाल ही में IANS को एक इंटरव्यू दिया है. जहां काजोल ने अपनी और अजय देवगन की शादी के साथ-साथ अपनी पिता की नसीहत के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं, तब उनके पिता ने बहुत ध्यान से सोचने के लिए कहा था. काजोल ने बताया कि उनके पिता ने कहा था कि तुम फिर कभी अपने चेहरे से यह पेंट उतार नहीं पाओगी. एक बार लगा लिया तो यह हमेशा रहेगा. काजोल (Kajol Father) ने कहा- उन्हें याद है कि उन्हें अपने पिता की बात सच नहीं लगी थी, वह सोचती थीं कि जब चाहें इसे उतार सकती हैं. काजोल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, बिल्कुल अब समय ने साबित कर दिया है कि पिता सही थे.
OTT डेब्यू कर रही हैं काजोल!
काजोल (Kajol New Movies and Web Series) 'द ट्रायल' वेब शो से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. कोर्टरूम वेब सीरीज में काजोल का एक दमदार अवतार देखने को मिलेगा. काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार को रिलीज होने वाली है. काजोल 'द ट्रायल' के अलावा 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी दिखाई देंगी. द लस्ट स्टोरीज के ट्रेलर में भी काजोल की परफॉर्मेंस एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाती नजर आ रही है. एक्ट्रेस की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को स्ट्रीम होगी.