Kangana On firecrackers ban in Diwali: दीपावली आते ही लोगों के बीच पटाखों को लेकर बातें शुरू हो जाती हैं. लेकिन अब पटाखे बैन की मांग करने वालों पर कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पटाखे जलाने पर प्रतिबंध को लेकर देशभर में जारी बहस के बीच 'ईशा फाउंडेशन' के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने बुधवार को कहा कि दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. इस बात में सदगुरु का साथ देने वालों में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है. कंगना ने तो पटाखों का विरोध करने वालों के लिए एक सलाह भी दे दी है.
दरअसल कंगना रनौत (Kagana Ranaut) आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव सदगुरु को बहुत मानती हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जग्गी वासुदेव का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सदगुरु बचपन में पटाखे जलाने की अपनी यादें साझा कर रहे हैं. कंगना ने इस वीडियो के साथ दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का समर्थन करने वालों की खिंचाई भी कर दी है. उन्होंने ऐसे लोगों को सलाह देते हुए लिखा है कि लोगों को पटाखों के असर को कम करने के लिए 3 दिन कार का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए.
कंगना ने लिखा, 'दिवाली के सभी पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सही जवाब, 3 दिन अपनी कार छोड़ पैदल ऑफिस जाएं.' इसके आगे कंगना ने सदगुरू की तारीफ करते हुए लिखा, 'यही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने लाखों पेड़ लगाकर दुनिया में हरियाली बढ़ाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है.'
बता दें कि सदगुरु ने दीपावली की पूर्व संध्या पर कहा, 'वायु प्रदूषण की चिंता कोई ऐसा कारण नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को पटाखे जलाने की खुशी से वंचित किया जाए.... उन्हें आतिशबाजी का आनंद लेने दें.' वासुदेव ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'अंधेरे में धकेल सकने वाले संकट के समय आनंद, प्रेम और चेतना का प्रकाश महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'इस दीपावली आपकी मानवता को पूर्णतय: रोशन करें. सभी को प्यार एवं शुभकामनाएं.'
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा था कि पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता और उसके दुरुपयोग को रोकने के तंत्र को मजबूत करना होगा. शीर्ष न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच वायु प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा, दीपावली और साल के कुछ अन्य त्योहारों के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द करते हुए यह कहा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही 'धाकड़', 'तेजस' और 'इमर्जेंसी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. इन फिल्मों के अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' और 'सीता- द इनकार्नेशन' में भी काम करेंगी. साथ ही कंगना एक और फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी प्रड्यूस कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Urfi Javed ने ब्लैक ब्रालेट में दिया हॉट पोज, PHOTO पर फिर हुआ बवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें