WATCH VIDEO: कंगना ने फिर जीता दिल, रिलीज हुआ 'मणिकर्णिका..' का पहला गाना 'विजयी भव'
topStories1hindi487480

WATCH VIDEO: कंगना ने फिर जीता दिल, रिलीज हुआ 'मणिकर्णिका..' का पहला गाना 'विजयी भव'

फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का गाना 'विजयी भव' कंगना रनौत के कई रूप सामने ला रहा है...

WATCH VIDEO: कंगना ने फिर जीता दिल, रिलीज हुआ 'मणिकर्णिका..' का पहला गाना 'विजयी भव'

नई दिल्ली: कंगना रनौत की अदाकारी हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है. ऐसे में जब कंगना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में नजर आने वाली हैं तो उनका हर अंदाज शाही हो गया है. इसलिए जब फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर सामने आया तो आते ही वायरल हो गया. अब फिल्म का पहला गाना 'विजयी भव' भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है. 


लाइव टीवी

Trending news