अब चंडीगढ़ पहुंचकर एक बार फिर कंगना ने संजय राउत और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. साथ ही अपने सुरक्षित होने की सूचना भी फैंस से शेयर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच चल रही तकरार अब ट्विटर पर और गहराती नजर आ रही है. कंगना मुंबई से मनाली के लिए रवाना हो चुकी हैं. कंगना ने मुंबई एयरपोर्ट से ट्वीट कर बताया कि वह भारी मन से वापस जा रही हैं. वहीं अब चंडीगढ़ पहुंचकर एक बार फिर कंगना ने संजय राउत और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. साथ ही अपने सुरक्षित होने की सूचना भी फैंस से शेयर की है.
चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाममात्र रह गई. लोग ख़ुशी से बधाई दे रहे हैं. लगता है इस बार मैं बच गई. एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी. आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए. शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है.' आपको याद दिला दें कि इस चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने कंगना को कड़ी सुरक्षा दी है. एहतियात बरतते हुए मुंबई में उनकी सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई थी.
चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
लेकिन कंगना इस ट्वीट पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने मनाली रवाना होने से पहले एक और ट्वीट किया. जिसमें कंगना ने लिखा है, 'दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.'
दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी। https://t.co/wDriSqqbLR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
गौरतलब है कि कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं. उनके मुंबई पहुंचने से पहले उसी दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस के निर्माण को अवैध करते हुए कुछ हिस्सा गिरा दिया था. इससे कंगना काफी आहत थी. कंगना ने रविवार शाम 5 बजे महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उन्होंने गवर्नर के सामने अपना पक्ष रखा. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा मुझे इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है.
VIDEO