पॉप स्टार Madonna ने फैंस को दी चौंकाने वाली खबर, Covid-19 से जुड़ी ये बात सुनकर रह जाएंगे दंग
Advertisement

पॉप स्टार Madonna ने फैंस को दी चौंकाने वाली खबर, Covid-19 से जुड़ी ये बात सुनकर रह जाएंगे दंग

पॉप आइकन मडोना ने अपने इंस्टाग्राम पर कोविड-19 से जुड़ी एक ऐसी बात का जिक्र किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: मैडोना (Madonna) ने अपनी क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14 वें संस्करण में अपने चाहने वालों को अपनी खुशी से भरी एक खबर साझा की है. ये खबर भले ही कोविड-19 से जुड़ी हो, लेकिन मडोना इस खबर से खुश हैं. उन्होंने अपने क्वारंटाइन डायरी में लिखा है कि वह अब कोविड-19 से नहीं डरेंगी और खुलकर सांस लेंगी. इसके लिए वह प्लानिंग भी शुरू कर दी हैं. यदि आप मडोना के फैन हैं तो आपको ये खबर सुनकर उनके अंदर की एक और खूबी का पता चलेगा.

चलिए आपको बता दें कि मडोना आखिर खुश क्यों हैं? दरअसल मडोना ने अपने क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14वें संस्करण में बताया है कि उनके अंदर कोविड-19 यानी कोरोना वायरस एंटीबॉडीज हैं और इसका सकारात्मक परीक्षण हो चुका है. इस खबर को सुनकर वह बेहद खुश हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madonna (@madonna) on

61 वर्षीय मडोना ने अपने इंस्टाग्राम पर क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14 वें संस्करण के वीडियो में यह खबर ब्रेक की है. अपने टाइपराइटर पर टाइपिंग करते हुए वह बता रही हैं कि अब वह कोविड-19 से नहीं डरतीं. मैडोना ने अपने वीडियो क्लिप में कहा, "मैंने दूसरे दिन एक टेस्ट लिया और मुझे पता चला कि मेरे पास एंटीबॉडीज हैं." वीडियो में  पॉप स्टार ने ऐलान कर दिया है कि अब वह खुली हवा में सांस लेंगी और लांग ड्राइव पर जाएंगी.

मडोना वीडियो में कहा, 'तो कल मैं कार में एक लंबी ड्राइव के लिए जा रही हूं, मैं कार की खिड़की को नीचे कर दूंगी और कोविड-19 की हवा में खुलकर सांस लूंगी. मुझे उम्मीद है कि कल सूरज चमक रहा होगा. यह एक अच्छी खबर है. कल एक और दिन होगा और मैं जागूंगी और मैं तब कुछ अलग सा महसूस कर रही होंगी. मैडोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें "#staysafe" और "#staysane" लिखा है, हालांकि Central for Disease Control (CDC ) ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि एंटीबॉडी कोविड-19 से बचाव प्रदान करती हैं और जिन लोगों में सकारात्मक परीक्षण हुआ है, वह अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. बता दें कि मडोना ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कोष के लिए विभिन्न संगठन को दान भी दिया.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news