सालों बाद 'Kuch Kuch Hota Hai' घिरी विवादों में, रानी मुखर्जी को देनी पड़ी सफाई!
topStories1hindi1035227

सालों बाद 'Kuch Kuch Hota Hai' घिरी विवादों में, रानी मुखर्जी को देनी पड़ी सफाई!

Controversies on 'Kuch Kuch Hota Hai': बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) अब विवादों में घिर गई है. 

सालों बाद 'Kuch Kuch Hota Hai' घिरी विवादों में, रानी मुखर्जी को देनी पड़ी सफाई!

नई दिल्ली: Rani Mukerji, शाहरुख खान और काजोल (Kajol) स्टारर 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) आज भी लाखों लोगों की फेवरेट है. इसे करण जौहर ने लिखा और निर्देशित किया था, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब सालों बाद एक विवाद में घिरी नजर आ रही है. फिल्म पर सेक्सिज्म के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब शो की स्टार कास्ट को इसके बचाव में बोलना पड़ा है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने विवाद के बाद सफाई दी है. 


लाइव टीवी

Trending news