Kangana Ranaut के सपोर्ट में आई महाराष्ट्र सरकार, कहा- नहीं होना चाहिए Twitter Account सस्पेंड
Advertisement
trendingNow1809667

Kangana Ranaut के सपोर्ट में आई महाराष्ट्र सरकार, कहा- नहीं होना चाहिए Twitter Account सस्पेंड

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) खिलाफ एक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के सरकारी वकील ने अभिनेत्री का पक्ष लिया और याचिका रद्द कर दी है.  

फाइल फोटो.

मुंबईः बॉम्बे हाईकोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से निलंबित किए जाने की मांग वाली याचिका दायर की गई थी. महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को इसका विरोध किया है. सरकारी वकील वाई पी याग्निक ने कहा कि याचिकाकर्ता अली काशिफ खान देशमुख द्वारा की गयी मांग स्पष्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने याचिका को खारिज करने की मांग की है. 

स्थानीय वकील काशिफ खान देशमुख (Kaashif Khan Deshmukh)  ने अपनी आपराधिक रिट याचिका में कहा था कि ट्विटर के माध्यम से कंगना रनौत देश में नफरत फैलाना रही हैं. इसे रोकने के लिए उनका ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से निलंबित या बंद करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. याचिकाकर्ता ने कहा था कि ट्विटर जैसे मंच के दुरुपयोग को रोकने के लिए देश के दिशा-निर्देशों और कानूनों का भी पालन करने का निर्देश दिया देना होगा. 

वकील ने कंगना रानौत  (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल के कई विवादास्पद ट्वीट का हवाला दिया था. इन ट्वीट्स से दोनों बहनों ने कथित तौर पर समुदायों और राज्य तंत्र के खिलाफ घृणा भड़काने की कोशिश की थी. न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कर्णिक की खंडपीठ के समक्ष बहस करते हुए देशमुख ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने पुलिस और महाराष्ट्र के अधिकारियों को पत्र लिखा था. इस पत्र में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

इसके साथ ही देशमुख (Kaashif Khan Deshmukh) ने कहा था कि कंगना रनौत के खिलाफ कई एफआईआर लंबित है. इसके साथ ही उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस का दुरुपयोग किया. साथ ही कहा कि अब वे सशांत केस की तरह ही किसान आंदेलन का दुरुपयोग कर रही हैं. 

इस मामले पर सरकारी वकील याग्निक ने कंगना (Kangana Ranaut) का पक्ष लिखा और कहा कि याचिका में कई चीजें साफ नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि संदर्भित ट्वीट ने जनता को कैसे प्रभावित किया है ये भी साफ नहीं है. उन्होंने आगे कहा,'ट्विटर एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. कोई भी इस तरह अस्पष्ट मांगें नहीं कर सकता है.' सरकारी वकील ने कहा कि यह दलील सही नहीं है और इसका निपटारा किया जाना चाहिए .

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut को नहीं पड़ता कोई फर्क, कहा- हर मुद्दे पर बोलूंगी !

VIDEO

Trending news