नए साल के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह उन्हें किस कर रही हैं. इसे शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा सन, स्टार, लाइट, हैप्पीनेस 2020.
Trending Photos
नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने मजबूत रिश्ते पर मुहर लगाई है. नए साल के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह उन्हें किस कर रही हैं. इसे शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा सन, स्टार, लाइट, हैप्पीनेस 2020. इस तस्वीर के शेयर होने के बाद फैंस जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
वैसे मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगते रहते हैं. हालांकि दोनों कई बार साफ कर चुके हैं कि वे जब शादी करेंगे तो सबको जरूर बताएंगे.हाल ही में अर्जुन ने मलाइका से शादी के सवाल पर कहा था कि मैं जब शादी करूंगा तो मैं इस बारे में मीडिया को जरूर बताऊंगा. मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं है, लेकिन मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहता हूं. अर्जुन ने यह भी कहा कि मैं पहला और आखिरी एक्टर नहीं हूं, जिसकी जिंदगी के बारे में लोग जानना चाहते हैं. स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ती है. अगर किसी को ये सब नहीं पसंद तो वह गलत प्रोफेशन में है. उधर, मलाइका ने भी अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासा किया था. मलाइका ने बताया था कि वह व्हाइट बीच वेडिंग करेंगी.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की हालिया रिलीज 'पानीपत' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया. वहीं मलाइका की बात करें तो वह भी अपनी फिटनेस और फैशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
हाल ही में मलाइका ने अर्जुन की बहन अंशुला को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था. मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला की बेहद प्यारी-सी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो अंशुला कपूर. मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार. बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला को बहुत प्यार करते हैं.