Manisha Koirala: 20 साल की मनीषा को मिली थी ये सुपरहिट फिल्म ना करने की वॉर्निंग! एक हां ने यूं बदली किस्मत
Manisha Koirala Career: मनीषा कोईराला आज भले ही फिल्मों में ना के बराबर दिखती हों लेकिन अपने दौर की मशहूर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मनीषा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन जब वो 20 साल की थी तो एक सुपरहिट फिल्म में काम ना करने की चेतावनी उन्हें मिली थी.
Trending Photos
)
Manisha Koirala Life Story: सौदागर, दिल से, मन, गुप्त, महाराजा, 1942 ए लव स्टोरी जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकीं मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) का करियर शानदार रहा. हालांकि एक उम्र के बाद उनका करियर ढलान की तरफ गया तो उनकी फिल्में फ्लॉप होती चली गई और देखते ही देखते मनीषा कोईराला फिल्मी पर्दे से गायब ही हो गईं. हालांकि कार्तिक आर्यन की शहजादा और रणबीर कपूर की संजू में वो नजर आईं और उनके काम को सराहा गया. लेकिन इनकी शानदार और बेहतरीन फिल्मों में एक और नाम शामिल है और वो बॉम्बे का. जो रिलीज हुई थी 1995 में.