Manoj Bajpayee की पत्नी के धर्म पर उठे सवाल, एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'मैं प्राउड हिंदू और वो...'
Advertisement
trendingNow11640534

Manoj Bajpayee की पत्नी के धर्म पर उठे सवाल, एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'मैं प्राउड हिंदू और वो...'

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड स्टार मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शबाना (Shabana Raza) के साथ अपनी शादी को लेकर बात की. एक्टर ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो उनकी शादी को धर्म से जोड़ते हुए कपल को ट्रोल करते हैं. 

 

manoj

Manoj Bajpayee on his Marriage: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही हाजिर जवाब भी हैं. आपको बता दें कि मनोज ने अपने एक इंटरव्यू में शबाना रजा (Shabana Raza) से शादी को लेकर बात की. आपको बता दें कि मनोज एक हिंदू ब्राह्मण फैमिली से हैं और उनकी पत्नी शबाना एक मुस्लिम हैं. दोनों ने साल 2006 में इंटर रिलीजन शादी की. हालांकि, उनकी शादी को लेकर दोनों के परिवार में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं हुई लेकिन कुछ लोगों हैं जो मनोज को अक्सर इस बात के लिए ट्रोल करते हैं. इसपर एक्टर ने एक इंटरव्यू में उन लोगों को करारा जवाब दिया. 

पत्नी के धर्म पर बोले 

मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में अपनी इंटर-रिलीजन मैरिज को लेकर बात की और कहा- 'मेरी और शबाना की शादी हर धर्म से बड़ी है. हम अपने वैल्यूज शेयर करते हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करते. कुछ चीजें अनकही होती हैं. अगर हममें से कल कोई अपने वैल्यूज को बदलेगा को, ये शादी नहीं चलेगी.' मनोज ने आगे कहा-'मैं एक ब्राह्मण परिवार से हूं. मुझे भी हैरानी थी कि मेरे परिवार में से किसी ने भी हमारी शादी पर कोई आपत्ति नहीं जताई'. 

 

धार्मिक नहीं हैं मनोज की पत्नी

 

इसी इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना धार्मिक नहीं हैं लेकिन स्प्रिचुअल हैं. मनोज ने आगे कहा- 'मैं प्राउड हिंदू हूं और शबाना प्राउड मुस्लिम हैं. हम दोनों के बीच कोई क्लैश नहीं है.' एक्टर ने कहा- 'वो बिल्कुल भी एंटी रिलीजन कमेंट्स बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुझे जानने वाले और आस पास के लोग इस तरह के कमेंट्स नहीं करते क्योंकि वो जानते हैं कि मैं बोलती बंद कर दूंगा'. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे 

  

Trending news