Manoj Bajpayee की ऑन स्क्रीन वाइफ Priyamani ने बयां किया बॉडी शेमिंग का दर्द, लोगों ने कहा- 'काली और मोटी'
Advertisement
trendingNow1919376

Manoj Bajpayee की ऑन स्क्रीन वाइफ Priyamani ने बयां किया बॉडी शेमिंग का दर्द, लोगों ने कहा- 'काली और मोटी'

'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) में मनोज बाजपेयी की पत्नी बनकर लोगों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस प्रियमणी (Priyamani) ने बॉडी शेमिंग पर अपना दर्द बयां किया है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस प्रियमणी (Priyamani) इन दिनों वेबसीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) में 'श्रीकांत तिवारी' यानी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी बनकर लोगों के दिलों पर छाईं हैं. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियमणी को अपने रंग और वजन को लेकर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. उन्होंने खुद इस बात पर अपना दर्द बयां किया है. 

कई इंडस्ट्री में किया काम

प्रियामणि ने तमिल, तेलुगू और मलयालम के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम किया है. वह बीते कई सालों से अपनी दमदार एक्टिंग के बूते पर लोगों की फेवरेट रहीं हैं. लेकिन अब बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉडी शेमिंग और कलरिज्म पर खुलकर बात की है. 

वजन पर सुनीं बातें

'द फैमिली मैन 2' एक्ट्रेस प्रियामणि को उनकी डार्क स्किन टोन को लेकर काफी ट्रोल किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने बताया, 'मैं 65 किलो की थी और मैं जो अब दिखती हूं, उससे ज्यादा दिखती थी. तो ऐसे में बहुत लोग बोलते थे कि तुम मोटी दिखती हो. तुम बड़ी दिखती हो. आज लोग कह रहे हैं कि तुम पतली क्यों दिख रही हो? हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं.'

इसके आगे प्रियमणी ने काफी समझदारी से जवाब दिया और कहा, 'हेलो, अपनी सोच को बदलो और एक चीज पर टिको. तुम मुझे पसंद करते थे जब मैं मोटी थी या तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं? तुम्हें क्या फर्क पड़ता और किसी इंसान को बॉडी शेम करने का अधिकार किसने दिया?'

लोगों ने कहा 'काली', मिला ये जवाब

इसके साथ ही प्रियामणि बताती हैं कि उन्होंने स्किन टोन को लेकर भी कई ताने सुने हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि मैं काली क्यों दिखती हूं? तुम्हारा चेहरा सफेद है, लेकिन पैर काले क्यों हैं. मैं सोचती थी कि आखिर लोगों को हो क्या गया है, अगर मैं डार्क स्किन इंसान भी हूं तो मैं फेयर होने में विश्वास नहीं रखती हूं, मुझे लगता है मेरा रंग गेहूंआ है. अगर मैं डार्क स्किन इंसान हूं तो अपनी सोच को बदलो. किसी को काली मत बुलाओ, क्योंकि काला इंसान खूबसूरत होता है. भगवान कृष्ण भी तो काले थे, वह खूबसूरत थे.' 

इन बॉलीवुड फिल्मों में आईं नजर

बॉलीवुड में प्रियामणि के काम को लेकर बात करें तो वह मणि रत्नम की फिल्म 'रावण' में पहली बार हिंदी फिल्म में दिखीं थीं. इसके बाद 'रक्त चरित्र 2', 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में भी नजर आईं. 

इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा ने पहली शादी पर तोड़ी चुप्पी, एक्स वाइफ पर लगाया ये आरोप

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news