Shah Rukh Khan Sons: 'मुफासा: द लायन किंग' इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से अबराम खान अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में वे यंग मुफासा की आवाज देंगे. वहीं, शाहरुख खान एडल्ट मुफासा को आवाज दे रहे हैं और आर्यन खान सिम्बा का किरदार निभाएंगे.
Trending Photos
Marathi Actress Targets Shah Rukh Khan Sons: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें से एक 'मुफासा: द लायन किंग' भी है, जो इस महीने क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से अबराम खान अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में वे यंग मुफासा की आवाज देंगे. वहीं, शाहरुख खान एडल्ट मुफासा की आवाज दे रहे हैं, जबकि आर्यन खान सिम्बा की. लेकिन फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है.
इसी बीच मराठी टीवी स्टार योगिता चव्हाण का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. अपने पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया कि फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' (हिंदी) के पोस्टर में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चों, आर्यन खान और अबराम खान का नाम क्यों पहले और बड़े अक्षरों में लिखा गया है, जबकि फेमस मराठी एक्टर मकरंद देशपांडे, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों के नाम नीचे दिए गए हैं. उनके इस पोस्ट पर काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.
मराठी एक्ट्रेस के पोस्टर ने खड़ा किया विवाद
बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बीच का अंतर पर बहस हमेशा से होती रही है. मराठी अभिनेता अक्सर ये शिकायत करते हैं कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना उनके लिए मुश्किल होता है. 'बिग बॉस मराठी 5' के एक एक-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस योगिता चव्हाण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख खान और उनके बच्चों पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या आर्यन खान और अबराम खान का फिल्म इंडस्ट्री में योगदान, स्थापित मराठी कलाकारों से बेहतर है? उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उनको सपोर्ट भी मिल रहा है और ट्रोल भी किया जा रहा है.
मराठी एक्ट्रेस ने फिल्म के पोस्टर पर उठाए सवाल
'मुफासा: द लायन किंग' का पोस्टर और दोनों बेटों के साथ शाहरुख खान की फोटो शेयर करते हुए योगिता चव्हाण ने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख खान को समझा जा सकता है, लेकिन आर्यन खान और अबराम खान के नाम को बड़े अक्षरों में क्यों लिखा गया है? वहीं, मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपड़े जैसे दिग्गजों के नाम को छोटे अक्षरों में लिखना कितना गलत है? फिल्म इंडस्ट्री में इन सभी का योगदान आर्यन और अबराम खान से कहीं ज्यादा है'. बता दें, ये फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.