Harnaaz Kaur Photos: मिस यूनिवर्स बनते ही इस एक्ट्रेस को कॉपी करने लगी हैं हरनाज, पोज तक नहीं बदला
Advertisement
trendingNow11174299

Harnaaz Kaur Photos: मिस यूनिवर्स बनते ही इस एक्ट्रेस को कॉपी करने लगी हैं हरनाज, पोज तक नहीं बदला

Harnaaz Kaur Sandhu Copied Look: हरनाज कौर संधू का लेटेस्ट लुक देखकर हर किसी को सुष्मिता सेन का सालों पुराना खूबसूरत लुक याद आ रहा है. ऐसे में फैंस का कहना है कि हरनाज फैशन के मामले में सुष्मिता की बड़ी फैन हैं.

 

Harnaaz Kaur Photos: मिस यूनिवर्स बनते ही इस एक्ट्रेस को कॉपी करने लगी हैं हरनाज, पोज तक नहीं बदला

Harnaaz Kaur Sandhu Copies Sushmita Sen: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू टाइटल जितने के बाद से ही कभी अपनी खूबसूरती तो कभी अपने बयानों को लेकर छाई हुई हैं. अब एक बार फिर से हरनाज मे कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर तरफ उन्हें के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, हरनाज ने एक इवेंट से अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं जिन्हें देखकर फैंस को पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की याद आ रही है. 

हरनाज सुष्मिता के कोलाज वायरल

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता और हरनाज के एक जैसे लुक के कोलाज बनाकर फैंस शेयर कर रहे हैं. सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हरनाज और सुष्मिता का ये लुक इतना ज्यादा सेम है कि फैंस इसमें अंतर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. नेटिजंस का मानना है कि हरनाज फैशन और लुक्स के मामले में सुष्मिता से काफी प्रभावित हैं और उन्हें कॉपी करती हैं. 

हरनाज सुष्मिता का लुक

इस दौरान हरनाज और सुष्मिता दोनों ने ही पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. हालांकि दोनों की ड्रेस अलग है लेकिन कलर पिंक ही है. इसके साथ ही हेयरस्टाइस से लेकर ऐसेसीरीज तक सभी कुछ एक जैसे पैटर्न पर है हालांकि डिजाइन अलग है. लेकिन हरनाज का ये लुक सुष्मिता के पुराने लुक की याद तो जरूर दिला रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

सुष्मिता ने दी थी बधाई

आपको बता दें कि हरनाज कौर जहां साल 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं तो वहीं साल 1994 में सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर सुष्मिता सेन ने उन्हें बधाइयां भी दी थीं. सुष्मिता ने लिखा था, 'ये बात, हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 तुम पर बहुत गर्व है. बधाई हो हरनाज संधु, भारत का प्रतिनिधित्व इतनी खूबसूरती से करने और 21 साल में मिस यूनिवर्स (तुम 21 साल की ही हो, ये किस्मत में था) का ताज वापस लाने के लिए शुक्रिया. ईश्वर करे कि तुम इस अविश्वसनीय ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर सीखने और शेयर करना का हर लम्हा एंजॉय करो. तुम्हारी मां और परिवार को बहुत-बहुत मुबारक.'

यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ शहनाज गिल को ऐसी हरकतें देख बॉडीगार्ड शेरा का चढ़ा पारा, गुस्से में एक्ट्रेस को दिया ऐसा रिएक्शन

 

यह भी पढ़ें: पति को तलाक देकर बॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशन में रहने लगीं ये 6 हीरोइनें, किसी ने लिए सात फेरे तो कोई बिन शादी बनीं मां

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news