Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपने भाई की कंपनी विशेष फिल्म्स (Vishesh Films) से इस्तीफा दे दिया है. फैमिली बैनर से अलग होने के पीछे की वजह उन्होंने नहीं बताई है. महेश भट्ट के इस फैसले के बारे में उनके भाई मुकेश भट्ट ने जानकारी दी है. भट्ट के कंपनी से अलग होने के बाद अब इस कंपनी को उनके भाई मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) के बच्चे साक्षी और विशेष आगे बढ़ाएंगे. कंपनी की जिम्मेदारियों से केवल महेश ही दूर नहीं हो रहे हैं, बल्कि अब मुकेश भट्ट भी कंपनी में सिर्फ सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. यानि कि अब कंपनी की पूरी जिम्मेदारी यंग ब्रिगेड के कंधों पर होगी.
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के इस कंपनी से अलग होने के फैसले के बारे में उनके भाई मुकेश ने बताया है. मुकेश भट्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है- 'महेश भट्ट और मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ है. विशेष फिल्म्स मेरी कंपनी है. इसमें महेश क्रिएटिव कंसल्टेंट के पद पर थे. जब उन्होंने डायरेक्शन छोड़ दिया था तब भी हम दोनों ने कई प्रोजेक्ट में काम किया. आगे भी मुझे किसी फिल्म में उनकी जरुरत पड़ेगी तो वह हमेशा मेरे साथ खड़े नजर आएंगे. हालांकि, अब वो क्रिएटिव कंसल्टेंट पद पर नहीं रहेंगे. अब इस कंपनी को मेरे बच्चे साक्षी और विशेष आगे बढ़ाएंगे. उनके पास कंपनी को लेकर बेहतरीन विचार हैं और मैं हमेशा उनकी मदद करूंगा.'
ये भी पढ़ें: Photos में देखें Varun Dhawan-Natasha Dalal का Wedding वैन्यू, दुल्हन की तरह सजा है 'द मेंशन हाउस'
विशेष बैनर के तले बनी आखिरी फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) है, जिसे कोविड महामारी के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस के चलते लोगों ने बड़े पैमाने पर इस फिल्म का बहिष्कार किया था. गौरतलब है कि इस फैमिली के बैनर तले भट्ट ब्रदर्स ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. इसी बैनर तले 1988 में आई फिल्म 'कब्जा' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं था और बैनर ने कई हिट-सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दीं.
VIDEO