Naga Shaurya: नागा शौर्या की जान पर भारी पड़ी नो वॉटर डाइट? शादी से 4 दिन पहले सेट पर बेहोश हुए एक्टर
Advertisement
trendingNow11444979

Naga Shaurya: नागा शौर्या की जान पर भारी पड़ी नो वॉटर डाइट? शादी से 4 दिन पहले सेट पर बेहोश हुए एक्टर

Naga Shaurya News: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा शौर्य अचानक से फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए. उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

नागा शौर्या

Naga Shaurya Health: साउथ के एक्टर नागा शौर्या अपनी फिल्म NS24 की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए. सेट पर अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. नागा शौर्या को हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. नागा शौर्या की तबियत शरीर में कमजोरी आने की वजह से खराब हुई है. टॉलीवुड एक्टर 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नागा की तबियत खराब होने की वजह से उनके परिवार वाले और फैन्स चिंता में आ गए हैं.

बेहोशी की वजह 

माना जा रहा है कि नो वॉटर डाइट (No Water Diet) यानी कि बिना किसी लिक्विड पदार्थ के सेवन के बिना रहने की वजह से नागा शौर्या की तबियत खराब हुई. जानकारी के मुताबिक नागा शौर्या अपनी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे और इसीलिए नागा शौर्या अच्छी बॉडी तैयार करने के लिए मेहनत कर रहे थे. एक्टर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे, जिसमें नो वॉटर डाइट भी शामिल थी. शरीर में पानी की कमी की वजह से नागा शौर्या बेहोश हुए.

कैसी है तबियत

फिलहाल नागा शौर्या खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्हें हाई ग्रेड फीवर से पीड़ित बताया जा रहा है. नागा शौर्या का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक शरीर में पानी का लेवल बैलेंस होने के बाद ही नागा शौर्या को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया जाएगा. 

20 नवंबर को है शादी

नागा शौर्या एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. वे मुख्य रूप से तेलगू सिनेमा में काम करते हैं. नागा शौर्या 20 नवंबर 2022 को अनुषा शेट्टी के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों 20 तारीख को बेंगलुरु में शादी के बंधन में बंधेंगे. सोशल मीडिया पर नागा और अनुषा की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. नागा शौर्या ने अपनी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नागा शौर्या के फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Trending news