नेहा धूपिया (Neha Dhupia) उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आईं जब उन्होंने अचानक अंगद बेदी (Aangad Bedi) से शादी कर ली थी. इस रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था. नेहा को उस वक्त लोगों ने खूब ताने भी दिए थे लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खूबसूरती से निभा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) उस समय लोगों की नजरों में चढ़ गईं जब उन्होंने अचानक अंगद बेदी (Angad Bedi) से शादी कर ली. अंगद से शादी को लेकर नेहा (Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा (Neha Dhupia) ने बताया कि अंगद (Angad Bedi) से शादी करने पर किस तरह के ताने उन्हें लोगों ने दिए.
नेहा (Neha Dhupia) और अंगद (Angad Bedi) की शादी को दो साल हो चुके हैं। शादी के बाद नेहा (Neha Dhupia) के मां बनने की खबर ने भी उनके फैंस को हैरान किया था. वहीं अब नेहा (Neha Dhupia) ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कम उम्र के अंगद बेदी (Angad Bedi) संग शादी को लेकर लोगों ने उन्हें कैसे-कैसे कमेंट्स किए थे. हालांकि, नेहा (Neha Dhupia) और अंगद (Angad Bedi) के रिश्ते पर उन बातों का बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा. इन्हीं सब बातों को लेकर नेहा (Neha Dhupia) ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें- Rajiv Kapoor की प्रेयर मीट में Saif Ali Khan और Arjun Kapoor के संग दिखे ये सितारे
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ 10 मई 2018 को दिल्ली के एक गुरुद्धारे में शादी की थी. वहीं उनकी शादी में उनके परिवार के अलावा कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अंगद (Angad Bedi) और नेहा (Neha Dhupia) की हुई इस अचानक शादी पर सोशल मीडिया में बहस शुरू हो गई थी. इसी मुद्दे को लेकर नेहा (Neha Dhupia) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कहती हैं, 'नॉर्मली लोग शादी करने से पहले कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करते हैं, राइट? लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं था. अंगद (Angad Bedi) और मैं पहले सिर्फ अच्छे दोस्त थे. मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वह मुझे प्रपोज करेगा. फिर एक दिन वो अचानक मेरे घर आया और मेरे पैरेंट्स से पूछा कि क्या वह मुझसे शादी कर सकता है. मेरे पैरेंट्स ने कहा, आप करिए और हम आपको सपोर्ट करेंगे।'
यह भी पढ़ें- कभी बी-ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं Rashami Desai, आज हैं बड़ी स्टार
नेहा (Neha Dhupia) ने आगे कहा, 'लोगों क्या कहते हैं इस बारे में हम कुछ नहीं कह और ना ही रोक सकते हैं. हमने बहुत साधारण तरीके से शादी की थी. शादी के दो दिन बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया, 'लड़की ने लेट शादी की न?' 'अच्छा, लड़का छोटा है लड़की से.' अब ये हमारे कंट्रोल में नहीं है कि लोग क्या बोलते हैं. हम बस एक-दूसरे से प्यार ही कर सकते हैं'.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol का जो डायलॉग बना उनकी पहचान, वही बोलने से हिचकिचा रहे थे एक्टर
VIDEO