शक्ति कपूर नहीं थे 'क्राइम मास्टर गोगो' के लिए पहली पसंद, 70% शूटिंग होने के बाद मिला रोल
Advertisement
trendingNow12064241

शक्ति कपूर नहीं थे 'क्राइम मास्टर गोगो' के लिए पहली पसंद, 70% शूटिंग होने के बाद मिला रोल

Bollywood Retro: शक्ति कपूर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में तब शामिल हुए, जब 70%  शूटिंग पूरी हो चुकी थी. इस फिल्म में फेमस 'क्राइम मास्टर गोगो' के किरदार के लिए भी शक्ति कपूर पहली पसंद नहीं थे, लेकिन किस्मत ने इस तरह से उन्हें इस यादगार रोल को निभाने का मौका दिया.

शक्ति कपूर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में तब शामिल हुए, जब 70%  शूटिंग पूरी हो चुकी थी

Bollywood Retro: आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी में से एक है. अमर (आमिर खान), प्रेम (सलमान खान), तेजा (परेश रावल), रॉबर्ट (दिवंगत विजू खोटे) और भल्ला (शहजाद खान) जैसे लगभग हर किरदार यादगार बन गए. फिल्म का ऐसा ही एक किरदार है, मजाकिया विलेन 'क्राइम मास्टर गोगो.' 

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने 'क्राइम मास्टर गोगो' (Crime Master Gogo) की भूमिका निभाई. 'क्राइम मास्टर गोगो' फैन्स के बीच एक यादगार कॉमिक किरदार बन गया, लेकिन यह आश्चर्यजनक बात है कि शक्ति कपूर इस भूमिका के लिए पहली पसंद नहीं थे. 'अंदाज अपना अपना' में 'क्राइम मास्टर गोगो' के लिए पहली पसंद अनुभवी अभिनेता-फिल्म निर्माता टीनू आनंद थे. उन्हें ही इस किरदार को निभाने के लिए साइन भी किया गया था तो फिर यह रोल शक्ति कपूर की झोली में कैसे आया? 

टीनू आनंद थे 'क्राइम मास्टर गोगो' के लिए पहली पसंद
टीनू आनंद 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग के वक्त विदेश में थे और वापस नहीं लौट सकते थे. ऐसे में यह रोल शक्ति कपूर के पास गया, लेकिन वह भी पहले से फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. बार-बार अनुरोध करने पर शक्ति कपूर इस रोल के लिए तैयार हो गए, लेकिन इसके लिए उन्होंने पहले टीनू आनंद से परमिशन ली थी. बता दें कि फिल्म का फेमस डायलॉग 'आंखें निकाल के गोटियां खेलूंगा' भी टीनू आनंद का ही आइडिया था.

रोल करने से पहले शक्ति कपूर ने की थी टीनू आनंद से बात
डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए  शक्ति कपूर ने बताया था, ''मैं टीनू आनंद के पास पहुंचा और पूछा कि क्या वह उनके स्थान पर मेरे द्वारा भूमिका निभाने से सहमत हैं. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उसकी अनुमति के बिना यह भूमिका नहीं निभा सकता था. सौभाग्य से, उनके पास कोई रिजर्वेशन नहीं था. ऐसे में वह वापस नहीं आ सकते थे और यह रोल मुझे मिल गया.''

जब फिल्म से जुड़े तो 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी थी पूरी
शक्ति कपूर ने बताया था, ''लगभग 70 प्रतिशत फिल्मांकन पहले ही पूरा हो चुका था. हालांकि, मैं राजकुमार संतोषी के साथ काम करना चाहता था और फिल्म का निर्माता मेरा दोस्त था, लेकिन मैंने तारीखों के मुद्दों का हवाला देते हुए तीन दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में चिंता व्यक्त की थी. इसके बावजूद, उन्होंने लगातार मेरी भागीदारी का अनुरोध किया. जवाब में, मैंने एक समझौता सुझाया और प्रस्ताव दिया कि यदि अन्य सितारे इस व्यवस्था से सहमत होंगे तो हम रात के दौरान मेरे दृश्य शूट कर सकते हैं.''

आमिर खान भी हैं 'क्राइम मास्टर गोगो' के फैन
'क्राइम मास्टर गोगो' आमिर खान सहित फैन्स का पसंदीदा किरदार रहा है. इसी इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने खुलासा किया था कि वह 'क्राइम मास्टर गोगो' टी-शर्ट की तलाश में थे. शक्ति के बेटे ने चुपचाप उन्हें टी-शर्ट गिफ्ट कर दी और कुछ दिनों बाद शक्ति ने आमिर को एक पार्टी में टी-शर्ट पहने हुए देखा. शक्ति को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उनके किरदार ने 'क्राइम मास्टर गोगो' के खिलौने भी हैं. इसके अलावा एक फूड स्टाल भी जिसका नाम है, क्राइम मास्टर मोमोज.

Trending news