एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) यूं तो सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं. फिर भी उन्होंने समय निकाल कर बेटी आराध्या बच्चन के 9वें बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं.
दादा अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं. हाल ही में बिग बी ने आराध्या की एक वीडियो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें ऐश्वर्या राय बच्चन के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
आराध्या ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पाउडर पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ पर्ल हेयरबैंड कैरी किया था. वहीं, ऐश्वर्या काले कुर्ते में नजर आईं.
फोटोज में अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन संग ऐश्वर्या पोज देती नजर आ रही हैं. फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रही है.
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है. वह लिखती हैं, 'भगवान की कृपा तुम पर बनी रहे. भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हर उस सांस के लिए जो मैं अपनी जिंदगी में केवल तुम्हारे लिए लेती हूं. प्यार, प्यार, तुम्हें ढेर सारा प्यार.' इसके साथ ही ऐश्वर्या ने कई इमोजी भी शेयर किए हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार को 9वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. आराध्या तुम मेरी एंजल हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़