निया शर्मा (Nia Sharma) की बोल्ड फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. निया ने पिंक मोनोकिनी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन फोटो में निया (Nia Sharma) गोवा में नजर आ रही है. वे बीच पर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
इन फोटोज में निया ने हॉट पिंक कलर की मोनोकिनी पहनी है. निया ने अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोज से लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपने ग्लैमरस लुक्स और जबरदस्त अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
अपने स्टाइल के लिए निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.
निया शर्मा (Nia Sharma) जल्द ही जमाई राजा 2.0 में नजर आएंगी. जमाई राजा के नए वर्जन में निया शर्मा और रवि दुबे के बीच काफी हॅाट सीन्स देखने को मिलेंगे.
निया (Nia Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी.
उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. 'जमाई राजा' उनका सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो रहा.
इसके अलावा एक्ट्रेस (Nia Sharma) 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं एक्ट्रेस 'नागिन' सीरीज का भी हिस्सा रहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़