Advertisement
trendingPhotos646700
photoDetails1hindi

भाई की शादी में दर्द भूलकर बेटी साथ झूमती दिखीं श्वेता तिवारी, MASTI से भरी ये PHOTOS देखें

श्वेता तिवारी के भाई की शादी हुई तो वह मस्ती के मूड में दिखाई दीं. इस शादी में श्वेता की बेटी पलक और बेटा रेयांश भी शामिल हुए थे.देखें PHOTOS

बेटी के साथ श्वेता की बॉन्डिंग

1/6
बेटी के साथ श्वेता की बॉन्डिंग

शादी में शामिल होने गईं श्वेता तिवारी और पलक की बॉन्डिंग गजब की थी.

भाई निदान ने यास्मीन शेख से की शादी

2/6
भाई निदान ने यास्मीन शेख से की शादी

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भाई निदान ने यास्मीन शेख से की है शादी.

गोवा में हुई है शाही शादी

3/6
गोवा में हुई है शाही शादी

निदान तिवारी लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वहीं यास्मीन से वह पहली बार मिले थे.

दर्द से निकलीं हैं श्वेता

4/6
दर्द से निकलीं हैं श्वेता

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी. इस शादी से उनका बेटा रेयांश भी है. कुछ समय पहले ही श्वेता इस रिश्ते से भी अलग हो गईं. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है. पिछले काफी समय से वह दर्द से गुजर रही थीं.

शादी की तस्वीरें हुई वायरल

5/6
शादी की तस्वीरें हुई वायरल

निदान तिवारी और यास्मीन की शादी क्रिश्चयन रीति रिवाजों से हुई है. इसमें श्वेता काफी खुश दिख रही थीं.

'प्रेरणा' बनकर फेमस हुई थीं श्वेता तिवारी

6/6
'प्रेरणा' बनकर फेमस हुई थीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की बात करें तो लोग उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा के रूप में जानते हैं. इस रोल से वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़