श्वेता तिवारी के भाई की शादी हुई तो वह मस्ती के मूड में दिखाई दीं. इस शादी में श्वेता की बेटी पलक और बेटा रेयांश भी शामिल हुए थे.देखें PHOTOS
शादी में शामिल होने गईं श्वेता तिवारी और पलक की बॉन्डिंग गजब की थी.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भाई निदान ने यास्मीन शेख से की है शादी.
निदान तिवारी लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वहीं यास्मीन से वह पहली बार मिले थे.
श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी. इस शादी से उनका बेटा रेयांश भी है. कुछ समय पहले ही श्वेता इस रिश्ते से भी अलग हो गईं. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है. पिछले काफी समय से वह दर्द से गुजर रही थीं.
निदान तिवारी और यास्मीन की शादी क्रिश्चयन रीति रिवाजों से हुई है. इसमें श्वेता काफी खुश दिख रही थीं.
श्वेता तिवारी की बात करें तो लोग उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा के रूप में जानते हैं. इस रोल से वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़