varun Dhawan Wedding: शादी के लिए रवाना हुई Varun Dhawan की फैमिली, लेकिन नहीं दिखे दूल्हे राजा
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की जिंदगी केे सबसे अहम दिन में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 24 जनवरी को दोनों की शादी है और शादी के लिए दुल्हन नताशा दलाल अपने परिवार के साथ रवाना हो चुकी हैं. उनके अलीबाग निकलने के कुछ देर बाद ही शुक्रवार सुबह वरुण धवन का परिवार भी शादी के लिए रवाना हो गया है.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Jan 23, 2021, 16:51 PM IST
1/7
वरुण की फैमिली रवाना

वरुण धवन की शादी के लिए शुक्रवार की सुबह उनका परिवार भी अलीबाग के रवाना हुआ. वरुण धवन (Varun Dhawan) के भाई रोहित धवन, उनकी पत्नी और बेटी एक कार में निकले.
2/7
दुल्हन नताशा अलीबाग पहुंची

3/7
आज से शुरू होंगे शादी के फंक्शन

4/7
करण-आलिया को दिया है न्यौता

5/7
विला में ठहरेंगे मेहमान

6/7
बचपन से दोस्त हैं वरुण-नताशा
