नई दिल्लीः आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दिवाली पर गुलाबी रंग का प्यारा सा लंहगा पहना था, जिसमें वह बेहद क्यूट दिख रही हैं. इस लंहगे को दिवाली और बाल दिवस के हिसाब से बहुत सोच-समझ कर बनाया था.
कई लोगों की क्रिएटिविटी है शामिल
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने दिवाली और चिंल्ड्रन डे को एक-साथ बड़े खूबसूरत अंदाज से मनाया था. आलिया ने दिवाली पर माधुर्य क्रिएशन का डिजाइन किया प्यारा सा लंहगा पहना था, जिसे बहुत सोच-विचार का तैयार किया गया था.
आप जानकर चौंक जाएंगे कि यह लंहगा वेस्ट ऑर्गेनिक फैबरिक ने बना है, जिसे एक मकसद के साथ 35 बच्चों ने डिजाइन किया था.
एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि लंहगे को डिजाइन करने में चार महीने का समय लगा था. यह लंहगा स्थानीय शिल्पियों को बढ़ावा देने और बच्चों के सम्मान की एक बढ़िया योजना के रूप में सामने आया.
कुछ अलग करना चाहती थीं आलिया
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम से इन लंहगे की एक झलक फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने बताया, ‘इस दिवाली मैं कुछ अलग करना चाहती थी. इसलिए मैंने कुछ अलग पहनावा चुना. यह लंहगा कई लोगों की मेहनत का कमाल है. इसे AOL free school के बच्चों और कारीगरों ने कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार किया था.’