Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे...वीडियो शेयर करके बोलीं- 'मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी...'
Advertisement
trendingNow12092181

Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे...वीडियो शेयर करके बोलीं- 'मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी...'

Poonam Pandey Death News Fake: पूनम पांडे ने अपने निधन की खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के 24 घंटे बाद रिवील कर दिया है कि वह जिंदा हैं. पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस एकदम फिट नजर आ रही हैं. पूनम वीडियो की शुरुआत में कहती हैं- वह सर्वाइकल कैंसर से मरी नहीं हैं...!

 

पूनम पांडे

 Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर 2 फरवरी 2024 को ऐसी खबर पोस्ट की गई थी, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए थे. पूनम पांडे के पोस्ट में ऐसा दावा किया गया था कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है. लेकिन कथित निधन के पोस्ट के 24 घंटे बाद एक्ट्रेस सामने आ गई हैं और उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में पूनम पांडे एकदम फिट दिखाई दे रही हैं और वह बता रही हैं कि वह सर्वाइकल कैंसर से मरी नहीं हैं...साथ ही पूनम सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक करती और वैक्सीन लेने की बात कहती दिख रही हैं.

पूनम पांडे के वीडियो ने उड़ाए होश

पूनम पांडे के कथित निधन का पोस्ट बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे कि आखिर तीन दिन पहले इवेंट में शामिल हो रहीं एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के निधन की खबर पर शोक जता रहे थे. लेकिन अब पूनम पांडे का नया वीडियो सामने आने के बाद नेटीजन्स के होश उड़ गए हैं. पूनम के लेटेस्ट पोस्ट पर नेटीजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सैम बॉम्बे ने पूनम के निधन पर कही ये बात 

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और एक्ट्रेस के निधन की खबरों पर रिएक्ट किया है. सैम बॉम्बे ने लिखा- मैं पूरी तरह से इसे प्रोसेस नहीं कर पा रहा हूं. यह सच नहीं हो सकता. और मैं इसे मानना भी नहीं चाहता हूं. मैं अपने इमोशन्स को कंपोज करुंगा और कुछ देर में पोस्ट करुंगा. प्लीज पूनम के लिए प्रार्थना करें. मैं सभी की सहानुभूति के लिए शुक्रिया करता हूं लेकिन आप सभी से आंकलन और सवाल पूछने की रिक्वेस्ट करता हूं. कुछ ठीक नहीं लग रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sam Bombay (@sambombay)

इन सवालों की वजह से गहराया सस्पेंस!

पहला सवाल- 24 घंटे बाद भी पूनम पांडे के निधन पर अधिकारिक पुष्टि क्यों नहीं हुई?

दूसरा सवाल- पूनम के परिवार से किसी ने सामने आकर बयान क्यों नहीं दिया?

तीसरा सवाल- 3 दिन पहले इवेंट में ठीक थीं फिर अचानक क्या हुआ?

चौथा सवाल- अगर मौत हुई तो पूनम की डेड बॉडी कहां गई?

पांचवा सवाल- कहीं पूनम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं हुआ?

इन सवालों के जवाब के बिना लोगों के मन में पूनम पांडे की डेथ एक मिस्ट्री की तरह बन गई है. बता दें, पूनम पांडे ने चार दिन पहले एक इवेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. यह इवेंट 31 दिसंबर को गोवा में हुआ था. वीडियो से पहले पूनम पांडे ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की थीं, जिनमें उनके बीमार होने की झलक नहीं दिखाई दी. इन्हीं सब बातों ने लोगों के दिल-दिमाग में कंफ्यूजन पैदा कर दिया है. 

इंस्टाग्राम पर दी गई निधन की जानकारी!

बता दें, पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ही उनके निधन की खबर दुनिया को बताई गई थी. पूनम, यूपी के कानपुर की रहने वाली हैं. वह साल 2011 में तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने वर्ल्डकप में इंडिया की जीत के बाद अपनी टॉपलेस फोटोज डालने की बात कही थी, इसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया से लेकर कई फिल्मी गॉसिप मैग्जीन और खबरों में छाई रहीं.

Trending news