लता मंगेशकर के घर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ट्वीट कर सिंगर बोलीं- 'धन्य हुई'
Advertisement

लता मंगेशकर के घर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ट्वीट कर सिंगर बोलीं- 'धन्य हुई'

अगर देश के सबसे सम्मानीय व्यक्ति यानी देश के राष्ट्रपति किसी का हाल जानने उसके घर पहुंच जाएं तो आश्चर्य होना तो बनता है, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने इस भाव को ट्वीट में बयां किया है...

लता मंगेशकर और रामनाथ कोविंद ने की चर्चा, फोटो साभार: Twitter@LataMangeshkar

नई दिल्ली: अगर देश के सबसे सम्मानीय व्यक्ति यानी देश के राष्ट्रपति किसी का हाल जानने उसके घर पहुंच जाएं तो आश्चर्य होना तो बनता है, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ रविवार को कुछ ऐसा ही हुआ. अब उन्होंने अपने इस इमोशनल पल को ट्वीट में बयां किया है. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लता मंगेशकर के घर पर उनसे मुलाकात की. इसके बाद दिग्गज गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं. लता मंगेशकर ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. 

 

...और लता मंगेशकर ने हमेशा के लिए छोड़ दिया स्कूल, जानिए क्यों

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नमस्कार, आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया." इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लता ने कोविंद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें शेयर कीं. 

ये है राष्ट्रपति का फेवरेट गीत
इसके बाद लता मंगेशकर ने एक और पोस्ट में यह बताया कि राष्टपति रामनाथ कोविंद का फेवरेट गीत 'ए मेरे वतन के लोगों' हैं. जो उन्हें भी आज ही चर्चा के दौरान पता लगा. इसलिए लता मंगेशकर ने इस गाने को भी माननीय राष्ट्रपति को डेडीकेट करते हुए शेयर किया. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news