Preview: समाज का असली रूप दिखाती है 'आर्टिकल 15', इसलिए छू लेगी लोगों का दिल
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' ऐसी ही एक फिल्म है जिसमें समाज में फैली जाति प्रथा का दंश देखने को मिलेगा. फिल्म इस शुक्रवार 28 जून को रिलीज हो रही है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्में हमेशा से समाज का आईना रही हैं और जब-जब पर्दे पर कोई असल जिंदगी की घटना आती है लोग उससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' ऐसी ही एक फिल्म है जिसमें समाज में फैली जाति प्रथा का दंश देखने को मिलेगा. फिल्म इस शुक्रवार 28 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पांच सुझाए गए संशोधनों के बाद यूए प्रमाणपत्र दिया है. सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए संशोधनों में आग में एक झंडे के गिरने के एक दृश्य को हटाया गया, कुछ गालियों को हटाया गया और इसके साथ ही मारपीट के दृश्यों को 30 प्रतिशत कम किया गया.
फिल्म की कहानी
3 रुपये की दिहाड़ी मांगने पर हुआ गैंगरेप, रिलीज हुआ 'आर्टिकल 15' का दिल झकझोर देने वाला Trailer
Zindabad. https://t.co/0AvTCwP5vh
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 27, 2019
बॉक्स ऑफिस पर हो सकती है हिट
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म को जी स्टूडियो और बनारस मीडिया वर्क्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को वर्ल्डवाइड 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के बारे में ट्रेड पंडितों की राय है कि पहले दिन फिल्म 5 से 10 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अगर अच्छा रिस्पांस मिला तो ये 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी, वरना ये 40 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. 30 करोड़ के बजट में बनी 'आर्टिकल 15' आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी शामिल हैं.