अब इरफान खान के निधन की खबर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट लिखकर शोक व्यक्त किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार को मुंबई के हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. वह पिछले एक साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. इरफान खान 53 साल के थे. इस तरह अचानक इरफान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है या ये कह लें कि पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर छाई गई है. वहीं अब इरफान खान के निधन की खबर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट लिखकर शोक व्यक्त किया है.
इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी ने इरफान खान को याद करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए उन्हें श्रदांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है, ''इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
Irrfan Khan’s demise is a loss to the world of cinema and theatre. He will be remembered for his versatile performances across different mediums. My thoughts are with his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
वहीं अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, ''इरफान खान के निधन की दुखद खबर से सब दुखी हैं. वह एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान अर्जित की थी. इरफान हमारे फिल्मी जगत के लिए एक संपत्ति थे. राष्ट्र ने आज एक असाधारण अभिनेता और एक विनम्र शख्स को खो दिया है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना है"
Anguished over the sad news of Irfan Khan’s demise. He was a versatile actor, who’s art had earned global fame and recognition. Irfan was an asset to our film industry. In him, the nation has lost an exceptional actor and a kind soul. My condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 29, 2020
पीएम मोदी के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर, सनी देओल, मल्लिका शेरावत, अरमान मलिक, लता मंगेशकर और तमन्ना भाटिया सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने इरफान के निधन पर दुख जताया है.
बता दें, अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण इरफान खान को सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. वहां बताया गया था कि उन्हें कोलोन इंफेक्शन (पेट के संक्रमण) हो गया है. इरफान का जन्म 07 जनवरी 1967 में जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था. इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था. 2018 में इरफान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुलासा किया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. फरवरी 2019 में इरफान न्यूयॉर्क से इलाज के बाद भारत लौटे थे. इसके बाद पिछले ही महीने 13 मार्च को वह अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे.
Video भी देखें...