शादी के 19 दिन बाद हो रहा है प्रियंका चोपड़ा निक जोनास का Wedding Reception, देखें First photo
Advertisement
trendingNow1480813

शादी के 19 दिन बाद हो रहा है प्रियंका चोपड़ा निक जोनास का Wedding Reception, देखें First photo

प्रियंका ने दिल्‍ली में अपना वेडिंग रिसेप्‍शन दे भी दिया. लेकिन अपनी शादी के 19 दिन बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपने मुंबई के दोस्‍तों के साथ अपनी शादी का जश्‍न मनाने जा रही हैं.

इस रिसेप्‍शन में दूल्‍हा-दुल्‍हन यानी प्रियंका और निक की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. (फोटो साभार: योगेन शाह)

नई दिल्‍ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मुंबई में अपनी शादी का दूसरा रिसेप्‍शन देने जा रहे हैं. इस रिसेप्‍शन में दूल्‍हा-दुल्‍हन यानी प्रियंका और निक की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. 'देसी गर्ल' प्रियंका और विदेशी रॉक स्‍टार निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्‍मेद भवन में ग्रैंड वेडिंग की और इस शादी के तीसरे ही दिन यानी 4 दिसंबर को प्रियंका ने दिल्‍ली में अपना वेडिंग रिसेप्‍शन दे भी दिया. लेकिन अपनी शादी के 19 दिन बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपने मुंबई के दोस्‍तों के साथ अपनी शादी का जश्‍न मनाने जा रही हैं.

शादी के बाद कुछ दिन प्रियंका के साथ रहने के बाद निक जोनास हाल ही में न्‍यूयॉर्क रवाना हो गए थे और आज ही वह अपनी इस रिसेप्‍शन पार्टी के लिए मुंबई वापस लौटे हैं. प्रियंका की शादी का रिसेप्‍शन मुंबई के जेडब्‍ल्‍यू मेरियट होटल में हो रहा है. प्रियंका अपने इस रिसेप्‍शन में ब्‍लू ड्रैस में नजर आईं जबकि निक ग्रे सूट में नजर आए. देखें निक और प्रियंका की खूबसूरत तस्‍वीरें.

fallback

वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा यहां गोल्‍डन साड़ी में नजर आईं. मधु चोपड़ा प्रियंका का प्रोडक्‍शन हाउस पर्पल पैबल्‍स पिक्‍चर को भी संभालती हैं.

fallback

 बता दें कि दीपिका और रणवीर की तरह ही प्रियंका भी मुंबई में दो रिसेप्‍शन करने जा रही हैं. उनकी शादी का एक रिसेप्‍शन आज और एक रिसेप्‍शन कल यानी 20 दिसंबर को मुंबई में ही होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां शिरकत करेंगी. बॉलीवुड के लिए प्रियंका का वेडिंग रिसेप्‍शन मुंबई के होटल ताज लैंड्स में होगा.

fallback

प्रियंका और निक ने उम्‍मेद भवन में क्रिश्‍चन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. इस शादी में प्रियंका के करीबी दोस्‍त, परिवार के लोग और अंबानी परिवार शरीक हुआ था. प्रियंका की इस शादी में बॉलीवुड का कोई सेलीब्रिटी नहीं पहुंचा. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका का पहला वेडिंग रिसेप्‍शन दिल्‍ली में हुआ जहां इस जोड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आशीर्वाद देने पहुंचे.

(सभी फोटो साभार: योगेन शाह)

Trending news