जावेद हबीब ने ज्वाइन की BJP, बोले- 'आजतक बालों का चौकीदार था, अब देश का चौकीदार हूं'
Advertisement
trendingNow1519134

जावेद हबीब ने ज्वाइन की BJP, बोले- 'आजतक बालों का चौकीदार था, अब देश का चौकीदार हूं'

जावेद हबीब ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. मेंबरशिप लेने के बाद जावेद ने कहा कि मैं अभी तक बालों का चौकीदार था और आज से मैं देश का चौकीदार बन गया हूं. 

(फोटो साभार- ANI)
(फोटो साभार- ANI)

नई दिल्ली : देशभर में लोगों के बालों का अंदाज बदलने वाले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और सलून चेन के मालिक जावेद हबीब ने अपने करियर को एक नया मोड़ दिया है. जावेद हबीब ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. ANI की फोटोज में जावेद के हरे और केसरिया रंग का गमछा डाले दिख रहे हैं. मेंबरशिप लेने के बाद जावेद ने कहा कि मैं अभी तक बालों का चौकीदार था और आज से मैं देश का चौकीदार बन गया हूं. 

जावेद हबीब की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में जावेद भाजपा के सदस्यों के साथ मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

एक जीत के लिए 60 साल से चुनाव लड़ रहा ये परिवार, हर बार जमानत हो जाती है जब्त 

बता दें कि जावेद हबीब सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उनका बिजनेस देश के कोने-कोने में फैला हुआ है. जावेद से पहले इस साल कई सेलेब्स ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. इसके बाद से उर्मिला को खूब ट्रोल किया गया.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;