Pulkit Samrat ने दिया फिटनेस मंत्र, जानिए क्या है एब्स का सीक्रेट!
Advertisement
trendingNow1843791

Pulkit Samrat ने दिया फिटनेस मंत्र, जानिए क्या है एब्स का सीक्रेट!

अपने काम के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने कहा कि वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की शूटिंग कर रहे हैं. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने प्रशंसकों के साथ अपनी सफलता का मंत्र साझा किया है. उन्होंने सभी से अपील की है कि जब सभी सो रहे होंगे, उस वक्त आप उठकर काम करना शुरू कर दें. पुलकित ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक तस्वीर साझा की है.

इसके साथ कैप्शन में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने लिखा है, 'बाकी लोगों से आगे कैसे बढ़े? जब सभी सो रहे होंगे, उस वक्त आप उठकर काम करना शुरू कर दें. हैशटैगट्रेनडर्टीयेटक्लीन हैशटैगसनडेवाइव्स.'

अपने काम के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने कहा कि वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ उनके विपरीत काम कर रही हैं.

धीरज कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग दिल्ली और आगरा में हुई है.

इसके अलावा, पुलकित 'फुकरे 3' और 'बुलबुल मैरिज हॉल' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें:  धूम मचा रहा है Disha Patani का नया गाना 'मेरे नसीब में', VIDEO हुआ VIRAL 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news