क्यूनेट घोटालाः कंपनी ने दी सफाई, बताया पूर्वाग्रहयुक्त कार्रवाई
Advertisement

क्यूनेट घोटालाः कंपनी ने दी सफाई, बताया पूर्वाग्रहयुक्त कार्रवाई

'क्यूनेट ब्रांड को प्रमोट करने के लिए क्यूनेट का किसी भी सेलिब्रिटी से कोई अनुबंधात्मक समझौता नहीं है. इससे पूर्व कुछ हस्तियों को हमारी कंपनी के ईवेंट्स में मोटिवेश्नल स्पीकर्स के रूप में आमंत्रित किया गया था. उसके बाद क्यूनेट का किसी भी सेलिब्रिटी से कोई संपर्क नहीं रहा.'

फोटो-ट्विटर @QNetOfficial

मुंबईः कथित बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में साइबराबाद पुलिस द्वारा 27 अगस्त, 2019 को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंसके संदर्भ में ने क्यूनट ने भी बयान जारी किया है. कंपनी का कहना है कि क्यूनेट या इसकी कोई भी सब-फ्रेंचाइजी किसी भी पिरामिड स्कीम का संचालन नहीं करती है. कंपनी ने पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूर्वाग्रहयुक्त की गई कार्रवाई करार दिया है. क्यूनेट लिमिटेड, रीज़नल डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) ऋषि चंडोक ने बयान जारी कर सफाई दी.

क्यूनेट ने अपने बयान में कहा,'पुलिस द्वारा 27 अगस्त को जारी प्रेस नोट में क्यूनेट की भारतीय सब-फ्रेंचाईज़ी-विहान डायरेक्ट सेलिंग (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड के त्रुटिपूर्ण प्रतिनिधित्व का उल्लेख है. हम यह स्पष्ट करते हैं कि क्यूनेट या इसकी सब-फ्रेंचाईज़ी किसी निवेश की मांग नहीं करती या कोई पिरामिड स्कीम का संचालन नहीं करती. यह प्रेस नोट सार्वजनिक कल्याण के विपरीत है और क्यूनेट/विहान डायरेक्ट सेलिंग एवं भारत में हमारे लाखों वितरकों के प्रति पूर्वाग्रहयुक्त है. प्रेस नोट में एक जांच रिपोर्ट की बात कही गई है, जो भ्रामक है और बिना मेरिट के बनाई गई है तथा यह हमारे द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय के आधार एवं प्रकृति को समझे बिना तैयार की गई है.'

'हम पूरी तरह से वैध एवं भारतीय कानूनों का अनुपालन करने वाले हैं'
कंपनी का कहना है, 'क्यूनेट अग्रणी ई-काॅमर्स आधारित एशियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो होमकेयर, पर्सनल केयर, स्किनकेयर, हैल्थ फूड सप्लीमेंट्स, वाॅच एवं होलिडे पैकेजेस की श्रेणियों में उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की मार्केटिंग करती है. क्यूनेट भारत में अपनी सब-फ्रेंचाईज़ी, विहान डायरेक्ट सेलिंग (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड के माध्यमसे काम करती है, जो उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा सितंबर, 2016 में जारी डायरेक्ट सेलिंग के दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करती है. हमारे वितरक निवेशक नहीं. असल में हमारे व्यवसाय में कोई निवेशक नहीं, जिसका आरोप हम पर लगाया गया है. हम पूरी तरह से वैध एवं भारतीय कानूनों का अनुपालन करने वाले हैं.'

सेलिब्रिटी से कोई संपर्क नहीं रहा
कंपनी का कहना है, 'हमने अनेक मीडियो रिपोर्ट्स में इसके बारे में बताया है कि क्यूनेट ब्रांड को प्रमोट करने के लिए क्यूनेट का किसी भी सेलिब्रिटी से कोई अनुबंधात्मक समझौता नहीं है. इससे पूर्व कुछ हस्तियों को हमारी कंपनी के ईवेंट्स में मोटिवेश्नल स्पीकर्स के रूप में आमंत्रित किया गया था. उसके बाद क्यूनेट का किसी भी सेलिब्रिटी से कोई संपर्क नहीं रहा, जिनका नाम श्री आनंद ने अपने आरोपों में लिया है.'

बता दें कि समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा खबर के मुताबिक 27 अगस्त को साइबराबाद पुलिस ने बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में  38 मामले दर्ज करते हुए कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सजनार ने बताया था कि ये मामले ग्रेटर हैदराबाद को कवर करने वाले तीन पुलिस आयुक्तों में से एक साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड (क्यूनेट) और इसके प्रमोटरों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज किए गए थे.

कई एक्टरों को नोटिस
पुलिस ने दावा था कि कंपनी के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अभिनेता अनिल कपूरशाहरुख खानबोमन ईरानीजैकी श्रॉफविवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े और अल्लू सिरीश को भी नोटिस दिया है. अनिल कपूर, शाहरुख खान और बोमन ईरानी ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से नोटिस का जवाब दिया है. वहीं अन्य बॉलीवुड हस्तियों से जवाब का इंतजार किया जा रहा है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सजनार के कहा कि तीनों बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस प्रमुख ने कहा, 'इस योजना के शीर्ष 500 प्रमोटरों को भी नोटिस दिए गए हैं और उनके जवाबों का इंतजार है.'

Trending news