I Love You Teaser: प्यार का डार्क साइड दिखाती है Rakul Preet Singh की 'आई लव यू', टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
Advertisement
trendingNow11721703

I Love You Teaser: प्यार का डार्क साइड दिखाती है Rakul Preet Singh की 'आई लव यू', टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Rakul Preet Singh New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और पवेल गुलाटी (Pavail Gulati) की नई फिल्म आई लव यू का टीजर सामने आ गया है. फिल्म के टीजर में प्यार का डार्क साइड देखने को मिल रहा है. 

रकुल प्रीत सिंह नई फिल्म

'I Love You' Rakul Preet Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की अपकमिंग फिल्म 'आई लव यू' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. आई लव यू फिल्म के टीजर में रकुल प्रीत सिंह के साथ पवेल गुलाटी की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. इस फिल्म के टीजर में प्यार की डार्क साइड को दिखाया गया है, जहां जुनूनी इश्क अचानक एक दिन ऐसा मोड़ ले लेता जो किसी के लिए दमघोंटू हो सकता है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh Movies) और अक्षय ओबरॉय (Pavail Gulati) की फिल्म का टीजर एक मोमेंट पर आकर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. 

रकुल प्रीत सिंह की नई फिल्म के टीजर ने मचाया तहलका!

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh New Film) की नई फिल्म आई लव यू का टीजर जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है. टीजर वीडियो में एक शख्स हाथ में एक सॉफ्ट टॉय लिए बालकनी से समंदर की तरफ देखते हुए नजर आते हैं और वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है कि आपने किसी से प्यार किया है...मैंने किया है. टीजर (I Love You Teaser) वीडियो में फिर पवेल गुलाटी का चेहरा दिखता है. 57 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में कहानी दर परत दर खुलती है और फिर आखिरी के चंद सेकेंड में रकुल प्रीत सिंह को देख रोंगेट खड़े हो जाते हैं. 

कब रिलीज होगी 'आई लव यू' फिल्म?

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh Instagram), पवेल गुलाटी और अक्षय ओबरॉय की नई फिल्म आई लव यू का टीजर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. आई लव यू फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अक्षय ओबरॉय के साथ पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. निखिल महाजन निर्देशित इस फिल्म के रोमांचक टीजर को देख फिल्मी फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

Trending news