दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी फोटोशूट को देख फिदा हो गए रणवीर सिंह, बोले- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
Advertisement
trendingNow12263608

दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी फोटोशूट को देख फिदा हो गए रणवीर सिंह, बोले- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

Deepika Padukone Maternity Photoshoot: दीपिका पादुकोण का प्रेग्नेंसी ग्लो देख रणवीर सिंह ने प्यार लुटाया है. उन्होंने बीवी की प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट किया है. दोनों का ये खुल्लम खुल्ला रोमांस देख फैंस भी मंद मंद मुस्कुराने लगे हैं. चलिए दिखाते हैं ये पोस्ट.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल में वह खूबसूरत येलो ड्रेस में एक इवेंट में नजर आईं. इसी मैटरनिटी फोटोशूट को देख दीपिका के पति रणवीर सिंह भी देख इंप्रेस हो गए. अब रणवीर बाबा ने प्यारा सा रिएक्शन दिया है. इन फोटोज में दीपिका पादुकोण बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. दीपिका के लिए आया रणवीर का रिएक्शन चलिए आपको बताते हैं.

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने फैशन से सबको अपना दीवाना बना दिया है.जल्द की मां बनने वाली दीपिका अपने पति रणवीर सिंह संग घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली हैं. इस बीच वह स्टाइलिश येलो मेटरनिटी ड्रेस में नजर आईं. जिसे देख रणवीर सिंह भी फिदा हो गए.

दीपिका पर फिदा हुए रणवीर सिंह

fallback
दीपिका पादुकोण की येलो ड्रेस में कई तस्वीरें शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने दिल की बात कही. इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर ने इन तस्वीरों पोस्ट करते हुए लिखा, "उफ्फ! क्या करूं मैं? मर जाऊं?". वहीं दूसरी तस्वीर पर उन्होंने लिखा, "बुरी नजर वाले तेरा मूंह काला." आखिरी तस्वीर में उन्होंने प्यार से दीपिका को अपनी सनशाइन कहा.

दीपिका और रणवीर 
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. दीपिका की डिलीवरी डेट की बात करें तो आने वाले सितंबर में वह बेबी का वेलकम करेंगी. दीपिका और रणवीर को इससे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान में देखा गया था.

रणवीर सिंह ने कर दी इंस्टाग्राम की सफाई, 9 साल की सभी फोटोज की डिलीट, शादी की तस्वीरें भी उड़ाईं

 

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट पर, दीपिका आने वाले दिनों में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के साथ सिंघम अगेन में नज़र आएंगी. इसके अलावा उनके पास अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दिशा पटानी के साथ कल्कि 2898 AD भी है. दीपिका के पास अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न है. वहीं, रणवीर के पास डॉन 3 है.

Trending news